दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल में कोरेंटिन सेंटर में प्रवासियों के लिए उपलब्ध कराये गये सब्जी में मृत बिच्छू के मिलने से अफरातफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को केवटी प्रखंड के बद्री यादव उच्च विद्यालय कोयल स्थान कोरेंटिन सेंटर पर सब्जी में मरा हुआ बिच्छू पाए जाने के बाद प्रवासियों द्वारा खाना खाने से इनकार करते हुए हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया है.
बताया जाता है कि कोरेंटिन सेंटर में करीब दस की संख्या में प्रवासी खाना खाने के लिए बैठे थे. भोजन परोसा जा चुका था. प्रवासी खाना खाने लगे. तभी एक प्रवासी के सब्जी में मृत बिच्छू के नजर आते ही कोरेंटिन सेंटर में हड़कंप मच गया. इसके बाद प्रवासियों ने खाना खाने से इनकार करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
घटना कि जानकारी मिलते ही बीईओ रामेश्वर द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल, सीओ सह आपदा प्रबंधन के नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार झा दल बल के साथ कोरेंटिन सेंटर पहुंचे. जिसके बाद प्रवासियों को समझाने का प्रयास किया गया और दोबारा खाना तैयार कर खिलाने का निर्देश दिया गया. पांच घंटे बाद करीब चार बजे प्रवासियों ने भोजन किया. बिहार से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
इस बारे में पूछे जाने पर विधालय के प्रधानाध्यापक राम यादव ने बताया कि प्रवासी अपने अनुसार रहने-सहने की व्यवस्था चाहते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं सीओ सह नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार झा ने बताया कि कोरेंटिन सेंटर पर पहुंच कर श्रमिकों को समझा बुझाकर खाना खिला दिया गया है. वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी और मामले की जांच करवायी जाएगी. (इनपुट : कमतौल से शिवेंद्र कुमार शर्मा)
Also Read: मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार एवं कवि प्रदीप के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया