21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के कंटेनमेंट जोन में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, राज्य में एक दिन में कोरोना के 1390 नये मामले

Lockdown in Bengal : पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) की ओर से कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की मियाद 19 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में राज्य के गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय, राज्य के डीजी और आइजीपी, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त, कोलकाता पुलिस के आयुक्त तथा सभी डीएम को पत्र लिखा है.

Lockdown in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) की ओर से कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की मियाद 19 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में राज्य के गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय, राज्य के डीजी और आइजीपी, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त, कोलकाता पुलिस के आयुक्त तथा सभी डीएम को पत्र लिखा है.

पत्र में कहा गया है कि गत 7 जुलाई के उस निर्देश जिसमें कंटेनमेंट जोन में कठोरता से लॉकडाउन को लागू करने का निर्देश था उसे 19 जुलाई तक बढ़ाया जा रहा है. कंटेनमेंट के नियमों को कोलकाता के आसपास सुनिश्चित किया जाये. साथ ही जलपाइगुड़ी, मालदा, कूचबिहार, रायगंज और सिलीगुड़ी में समूचे शहर में लॉकडाउन 15 जुलाई से प्रभावी होगा.

Also Read: राष्ट्रपति के बाद अमित शाह से मिले भाजपा नेता, बंगाल की स्थिति की दी जानकारी
एक दिन में कोरोना के 1,390 नये मामले, 24 लोगों की मौत

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच पिछले 24 घंटे में 1,390 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, सोमवार (13 जुलाई, 2020) की तुलना में कम नये केस सामने आये हैं. पर, कोलकाता की स्थिति में अब तक किसी तरह की सुधार नहीं है. पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 524 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है.

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 32,838 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब तक 980 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 718 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 19,931 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 11,927 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 11,102 नमूने जांचे गये हैं.

कोविड बेड की तुलना में सक्रिय मरीज की संख्या अधिक

कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा के लिए राज्य में 80 कोविड हॉस्पिटल है. इनमें 26 सरकारी और 54 निजी कोविड हॉस्पिटल है. वहीं, इन सभी अस्पतालों को लेकर राज्य में कोविड मरीजों की चिकित्सा के लिए मात्र 10,832 बेड हैं, जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ 11,927 हो चुकी है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि कोविड बेड की तुलना में मरीजों की संख्या अधिक हो गयी है. पर, बुलेटिन के अनुसार मात्र 31.14 फीसदी बेड पर ही कोरोना रोगियों की चिकित्सा चल रही है. मतलब 60 फीसदी से अधिक रोगी घर में हैं. उन्होंने कहा कि बेड से अधिक मरीजों की संख्या चिंता का विषय है और अधिक बेड बढ़ाये जाने की जरूरत है.

फिर लुढ़का रिकवरी रेट

राज्य के रिकवरी रेट में फिर गिरावट देखी गयी है. राज्य का रिकवरी रेट 61.09 से लुढ़क कर 60.69 फीसदी हो चुका है. रविवार को रिकवरी रेट 61.90 फीसदी था.

पिछले 24 घंटे में इन जिलों में कोरोना पीड़ितों की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के पिछले 24 घंटे में अनुसार कोलकाता में 7, दक्षिण 24 परगना में 2, उत्तर 24 परगना में 8, हुगली में 1, हावड़ा में 5 व दक्षिण दिनाजपुर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें