Loading election data...

Lockdown impact : भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ ऑनलाइन फ्यूजन बना रहे प्रसिद्ध तबला वादक प्रद्युत मुखर्जी

कोलकाता : लॉकडाउन ने जिंदगी की रफ्तार रोक दी है, लेकिन रचनात्मकता को रोकने में असफल रहा है, हालांकि कामकाज का तरीका बदल गया है, लेकिन भारत के संगीतकार व कलाकार लॉकडाउन व कोरोना को चुनौती देते हुए लगातार अपनी रचनात्मकता को बनाये रखे हुए हैं. भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध तबला वादक व गीमा (ग्लोबल इंडिया म्यूजिक अकादमी) पुरस्कार विजेता प्रद्युत मुखर्जी भी इन्हीं कलाकारों में शामिल हैं, जो लॉकडाउन में भी संगीत के सुरों की यात्रा जारी रखे हुए हैं और भजन-गजल का म्यूजिक फ्यूजन बना रहे हैं. पढ़िए अजय विद्यार्थी की रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2020 1:02 PM

कोलकाता : लॉकडाउन ने जिंदगी की रफ्तार रोक दी है, लेकिन रचनात्मकता को रोकने में असफल रहा है, हालांकि कामकाज का तरीका बदल गया है, लेकिन भारत के संगीतकार व कलाकार लॉकडाउन व कोरोना को चुनौती देते हुए लगातार अपनी रचनात्मकता को बनाये रखे हुए हैं. भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध तबला वादक व गीमा (ग्लोबल इंडिया म्यूजिक अकादमी) पुरस्कार विजेता प्रद्युत मुखर्जी भी इन्हीं कलाकारों में शामिल हैं, जो लॉकडाउन में भी संगीत के सुरों की यात्रा जारी रखे हुए हैं और भजन-गजल का म्यूजिक फ्यूजन बना रहे हैं. पढ़िए अजय विद्यार्थी की रिपोर्ट.

नया फ्यूजन हो रहा तैयार

भारत में कोरोना के कहर व लॉकडाउन के पहले भजन सम्राट अनूप जलोटा यूरोप से भारत लौटे थे. भारत आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन में रखा था. कोरोना वायरस टेस्ट कराया और जब रिपोर्ट निगेटिव निकली तो घर गये थे. करीब 60 म्यूजिक एलबम बना चुके व रिद्दमएक्सप्रेस बैंड के सर्वेसर्वा प्रसिद्ध तबला वादक प्रद्युत मुखर्जी बताते हैं कि वह कोलकाता के रहने वाले हैं, लेकिन कामकाज के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं. वह कोलकाता आये थे और लॉकडाउन में फंस गये हैं. श्री जलोटा के साथ भजन व गजल फ्यूजन लेकर काम कर रहे हैं. एलबम का म्यूजिक बॉलीवुड के फिल्म में भी इस्तेमाल होगा. एलबम का रिद्दम साउथ इंडियन, इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न का फ्यूजन है. इन तीनों रिद्दम एक साथ पंच कर एक नया फ्यूजन तैयार किया जा रहा है.वे खुद मुंह से तबला व ठुड्ढी ड्रम व बॉडी (चेस्ट) ड्रम का रिद्दम देंगे.

घर पर सुरक्षित रहें और म्यूजिक सुनें

प्रद्युत मुखर्जी बताते हैं कि एलबम में म्यूजिक वेस गिटार भी इस्तेमाल हो रहा है. गीत खुद अनूप जलोटा गा रहे हैं और खुद ही कंपोज भी कर रहे हैं. वे रिद्दम कंपोज कर रहे हैं और साउंड डिजाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बॉलीवुड ट्रंपेट आरडी बर्मन के म्यूजिशियन किशोर सोडा भी काम कर रहे हैं. सभी लॉनलाइन हो रहा है. प्रद्युत मुखर्जी ने कहा कि लॉकडाउन में घर पर रहें. घर से बाहर जायेंगे, तो कोरोना को घर में आमंत्रित करेंगे. घर का काम करें. म्यूजिक सुनें, स्टोरी पढ़ें, म्यूजिक सुनें. उन्होंने कहा कि इसके पहले उन्होंने ग्रैमी पुरस्कार विजेता पद्मविभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट व डोना गांगुली के साथ एलबम बनाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ था. अनूप जलोटा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज सभी कलाकार घर से काम कर रहे हैं. ने नया म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं. प्रद्युत मुखर्जी का अच्छा फ्यूजन तैयार होकर आयेगा. ट्रेडिशनल व आज के लोगों का भी म्यूजिक होगा. सभी घर में रहें और कोरोना को भगायें.

Next Article

Exit mobile version