हावड़ा : मां का अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं हुआ. पुलिस ने मां की मौत की सूचना देकर खुद ही अंतिम संस्कार कर दिया. व्हॉट्सएप पर मां के शव की तस्वीर भेज दी. अस्पताल में दाखिल पिता की तबीयत कैसी है, यह भी किसी पुलिसवाले ने ठीक से नहीं बताया. क्वारेंटाइन में तीन भाभियों के बारे में भी कुछ पता नहीं चला. बस चार दिन बाद पुलिस उन सभी से मिलने घर पहुंची और खाने के सामान दे दिये.
Also Read: Lockdown in India: सभी दुकानों को खोलने की मिली छूट, लेकिन इन शर्तों के साथ
यह आपबीती है लिलुआ थानांतर्गत आनंदनगर इलाके के एक कोरोना संक्रमित परिवार की. पिछले हफ्तेभर से इस परिवार के 14 सदस्य परेशान हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से मां की मौत हो चुकी है. पिता भी संक्रमित हैं. वह फुलेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के एक सदस्य ने बताया- हम सब को खाने की नहीं, बल्कि पिता व क्वारेंटाइन में भेजी गयीं तीन भाभियों की फिक्र है. पुलिसवाले कुछ भी साफ नहीं बता रहे. मां की मौत के बाद घर को चारों तरफ से सील किया गया है. घर से निकलना भी असंभव है. चार दिन बाद पुलिस को हम सब की याद आयी. पापा व भाभी के बारे में पूछे जाने पर पुलिसवाले टाल गये.
उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल को इस परिवार की एक महिला को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 20 अप्रैल को उनकी मौत हो गयी. मौत का कारण कोरोना संक्रमण बताया गया. इसके बाद मृतका के पति को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जबकि तीनों बहुओं को क्वारेंटाइन में भेजा गया. अभी पूरा परिवार सदमे में है.
Also Read: Breaking News : बंद का उल्लंघन करने के मामले में बंगाल में 34,000 लोग गिरफ्तार
इधर पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़ कर 385 हो गयी है, जबकि इस बीमारी से अब तक 18 लोगों की मौत हुई है. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की जांच करनेवाली कमेटी ने अब तक 57 मौतों की जांच की है और उनमें से 18 की मौत सीधे तौर पर कोरोना से हुई है.
पश्चिम बंगाल में कोरोन वायरस महामारी के मद्देनजर लागू बंद का उल्लंघन करने के मामले में करीब 34,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में बंद का उल्लंघन करने के मामले में विभिन्न प्रावधानों के तहत 33,997 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिन्हा ने कहा कि यह दर्शाता है कि बंद के संबंध में कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रात आठ बजकर 30 मिनट तक कोलकाता में कुल 859 लोगों को बंद का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.