गोपालगंज : बिहार में लॉकडाउन के कारण बाहर कोई नहीं निकल रहा है. वहीं, अगर कोई बिना वजह लॉकडाउन के नियमों को तोड़ रहा है, तो उसे दंड भी मिल रहा है. लॉकडाउन में बाहर निकल रहे लोग पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं. मंगलवार की दोपहर जादोपुर रोड में एक अनोखा मामला सामने आया.
जिले के जादोपुर रोड में बाइक सवार एक युवक पुलिस के डर से अपने गले में एक पोस्टर बना कर लटका लिया. इस पोस्टर पर लिखा था ”कृपया लाठीचार्ज न करें, दवा लाने जा रहा हूं.” पुलिस की सख्ती से बचने के लिए युवक की यह तरकीब काम भी आ गयी और वह अपनी दवा लेने के लिए सकुशल पहुंच गया. वहीं, युवक के ऐसा करने के बाद उसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
बाइक सवार युवक गोपालपुर थाने के लाछपुर गांव का रहनेवाला मेराज अहमद था. युवक के मुताबिक बाइक से दवा लेने के लिए बथुआ बाजार में गया, जहां डॉक्टर की लिखी दवाइयां नहीं मिली. उसके बाद वह बाइक से शहर में आ गया. जादोपुर रोड स्थित सिंह मेडिकल, अनूप मेडिकल, शिवप्रिया मेडिकल में घूम कर अलग-अलग दवाइयां ली, उसके बाद घर निकल गया.