लोहरदगा के कुडू में डोभा में डूबने से विक्षिप्त की मौत, जांच में जुटी पुलिस
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुड़ू कदमटोली गांव के खेत में सिंचाई के लिए बनाए गए डोभा से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडुमुड़ू कदमटोली गांव के खेत में सिंचाई के लिए बनाए गए डोभा से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. गांव के ग्रामीण मृतक का नाम गम्हरिया बता रहे हैं.
10 साल से गांव में भटक रहा था
पुलिस को सूचना मिली कि उडुमुड़ू कदमटोली गांव स्थित डोभा में एक 40 वर्षीय अधेड का शव तैर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को डोभा से निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ पिछले दस साल से गांव में भटक रहा था. मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण वह कभी स्कूल में तो कभी आंगनबाड़ी में सो जाता था. जहां खाना मिलता वहीं खाता लेता था. पूछने पर अपना नाम, पता सब गम्हरिया ही बताता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूचना के बाद उडुमुड़ू पंचायत की मुखिया ललिता उरांव मौके पर पहुंची तथा जानकारी ली.
रिपोर्ट : अमित कुमार राज, कुड़ू