लोहरदगा के बैंक ऑफ इंडिया भंडरा शाखा में लगी आग, कई उपकरण जलकर राख
जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय सि्थत बैंक आफ इंडिया की शाखा में देर रात मे आग लग गई. इसमें एक कंप्यूटर एवं पासबुक अपडेट करने वाली मशीन जल गयी. आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना जिसके बाद आग पर काब पाया गया. आग लगने की वजह शॉट र्सकिट बताया जा रहा है.
लोहरदगा : जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय सि्थत बैंक आफ इंडिया की शाखा में देर रात मे आग लग गई. इसमें एक कंप्यूटर एवं पासबुक अपडेट करने वाली मशीन जल गयी. आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना जिसके बाद आग पर काब पाया गया. आग लगने की वजह शॉट र्सकिट बताया जा रहा है.
शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार रवि ने बताया कि बैंक में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. रांची से विशेषज्ञ बुलाया गया है. इधर बताया जाता है कि रात मे भंडरा मे एक टा्ंसफामर मे 440 वोल्ट का करेंट आ गया था जिससे कई घरों के बिजली के उपकरण भी खराब हो गये हैं. लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी थी लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई.
Posted By: Pawan Singh