लोहरदगा: आरेया में 22 को भव्य शोभा यात्रा निकलेगी या नहीं, थाना प्रभारी ने कही यह बात

बगड़ू थाना परिसर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान राम की आराधना करने का निर्णय लिया गया. मौके पर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि, थाना से अनुमति लेकर ही जुलूस निकाले. शांति भंग करनेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2024 7:20 PM
an image

Lohardaga News: बगड़ू थाना परिसर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान राम की आराधना करने का निर्णय लिया गया. मौके पर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि, थाना से अनुमति लेकर ही जुलूस निकाले. शांति भंग करनेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दिन शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाने की भी इजाजत नहीं होगी. 18 जनवरी को थाना क्षेत्र के बड़चोरगाई शिव मंदिर में अखंड हरिकीर्तन, शोभायात्रा व भंडारा का आयोजन होगा.

भंडारा का आयोजन किया जायेगा

शोभायात्रा चोरगाई नदी से शुरू होकर बड़चोरगाई शिव पार्वती मंदिर पहुंचेगी. वहां हरिकीर्तन व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनीता उरांव, नवसाद अंसारी, एएसआइ कैलाश रजक, रंथू उरांव, उपमुखिया मनोज उरांव, मुस्ताक अहमद, वसीम अकरम, मनोज चौरसिया, मुर्शिद अंसारी, सुंदरू साहू, लूरका साहू, सुरेश बैठा, राजकुमार उरांव, मीर रिजवान आदि मौजूद थे.

Exit mobile version