Loading election data...

Aligarh News: एक ही दिन में 16 हजार से अधिक मामलों का निस्‍तारण, हुई 20.47 करोड़ की वसूली

Aligarh News: अलीगढ़ के दीवानी व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकृति के आठ हजार 326 मामले निपटाए गए, जिनमें 10 करोड़ 57 लाख आठ हजार 849 रुपये अर्थदंड वसूला.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2022 12:18 PM

Aligarh News: दीवानी व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 16417 मामलों का निस्तारण किया गया, जिनसे 20 करोड़ 47 लाख 67 हजार 416 रुपये वसूल किए गए.

16417 मामलों के निस्तारण से 20.47 करोड़ वसूले… अलीगढ़ के दीवानी व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका जिला जज डॉ बब्बू सारंग ने शुभारम्भ किया. प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकृति के आठ हजार 326 मामले निपटाए गए, जिनमें 10 करोड़ 57 लाख आठ हजार 849 रुपये अर्थदंड वसूला. प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न विभागों व बैंक लोन रिकवरी, दूरभाष कंपनी आदि के 8 हजार 91 मामले निस्तारित हुए, जहां से 9 करोड़ 90 लाख 58 हजार 567 रुपये वसूले गए. कुल 16417 मामलों के निस्तारण से 20 करोड़ 47 लाख 67 हजार 416 रूपए वसूली हुई.

Also Read: Aligarh News: युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा बीजेपी का जादू, हाथों में गुदवा रहे कमल का टैटू

सीजेएम कोर्ट में सबसे ज्यादा 4313 मामले निपटाए… जिला जज डॉ बब्बू सारंग ने प्रभात खबर को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत सीजेएम मोहम्मद फिरोज की अदालत में सर्वाधिक 4313 मामलों का निस्तारण हुआ, जिससे 22 लाख 13 हजार 700 रुपये की वसूली हुई.

अन्य कोर्ट से इतनी हुई वसूली… जिला जज डा. बब्बू सारंग ने 2 वादों का निस्तारण कर 70 हजार रुपये अर्थदंड वसूले. मोटरयान दुर्घटना अधिकरण के लिए गठित पीठ की ओर से 52 वाद निस्तारित करके 3 करोड़ 62 लाख 62 हजार रुपये का अवार्ड दुर्घटनाग्रस्त परिवारों को दिलाया. आवश्यक वस्तु अधिनियम के विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार ने 102 विद्युत अधिनियम के मामलों का निस्तारण कर 3 लाख 79 हजार रुपये अर्थदंड वसूले.

Next Article

Exit mobile version