West Bengal : लोकसभा समिति महुआ मोइत्रा के खिलाफ कर सकती है बड़ी कार्रवाई, कल बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने दो नवंबर को सुनवाई के दौरान उनसे ‘घटिया’ और ‘अप्रासंगिक’ सवाल पूछे. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी पोस्ट में महुआ ने कहा, ‘मैं यह जानकर कांप रही हूं कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool MP Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. भाजपा नेता विनोद कुमार सोनकर के नेतृत्व वाली लोकसभा की आचार समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और मंगलवार को समिति बैठक कर मसौदा रिपोर्ट को अपनाने पर विचार कर सकती है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि महुआ पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा समिति बड़ी कार्रवाई कर सकते है.
जांच समिति मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश कर सकता है, जिसमें मौजूदा लोकसभा की शेष सदस्यता के लिए अयोग्यता भी शामिल है, सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अपने अंतिम विचार-विमर्श में की गई सिफारिशों को समिति के सदस्य अपना सकते हैं.
गौरतलब है कि 15 सदस्यीय समिति में भाजपा के सदस्यों का बहुमत है, जो मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर कार्रवाई भी कर सकते हैं. अधिकारियों का मानना है कि समिति 2005 के रिश्वत के बदले प्रश्न पूछने के मामले को भी अपना सकती है, जहां कई सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था.जनवरी 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता को बरकरार रखा था. ऐसे संकेत भी मिले हैं कि समिति स्पीकर ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा के खिलाफ बड़े एक्शन की सिफारिश कर सकती है.
Also Read: महुआ मोइत्रा से अगर पुरुष मित्र के बारे में सवाल पूछे गए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा : निशिकांत दुबे भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही : महुआतृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा उनके खिलाफ ‘आपराधिक मामले’ दर्ज करने की तैयारी कर रही है. महुआ ने संसद में ‘पैसों के बदले सवाल पूछने’ से जुड़े कथित मामले में लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होने के कुछ दिन बाद यह आरोप लगाया. उन्होंने दोहराया कि आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने दो नवंबर को सुनवाई के दौरान उनसे ‘घटिया’ और ‘अप्रासंगिक’ सवाल पूछे. सोशल मीडिया मंच ””एक्स”” पर जारी पोस्ट में महुआ ने कहा, ‘मैं यह जानकर कांप रही हूं कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
Also BJP – before you push out women MPs with fake narrative remember I have EXACT transcript of record in Ethics Committee verbatim. Chairman’s cheap sordid irrelevant questions, Opposition’s protests, my protests – all there in offical black & white.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 5, 2023
Besharam & Behuda.
उनका स्वागत है- बस इतना जान लीजिए कि इससे पहले कि सीबीआई और ईडी सवाल करें कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं, उन्हें 1,30,000 करोड़ के कोयला घोटाले के सिलसिले में अदाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी होगी.’ कृष्णानगर से सांसद महुआ ने कहा, ‘साथ ही भाजपा- इससे पहले कि आप फर्जी कहानी के साथ महिला सांसदों को बाहर निकालें, याद रखें कि मेरे पास आचार समिति में हुई बातचीत के रिकॉर्ड की सटीक प्रतिलिपि है. अध्यक्ष के घटिया, घिनौने, अप्रासंगिक प्रश्न, विपक्ष का विरोध, मेरा विरोध- सब कुछ आधिकारिक रूप से मौजूद है.’
Shaking in my skin to know BJP planning crminal cases against me. Welcome them – only know that CBI and ED need to file FIR against Adani for ₹13,0000 crore coal scam before they question how many pairs of shoes I have.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 5, 2023