16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन यूपी: कांग्रेस की भाजपा को रोकने की रणनीति, राहुल गांधी गाजीपुर से गाजियाबाद तक निकालेंगे पैदल यात्रा

Bareilly: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में मिशन 80 में जुटी हुई है. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 64 सीट पर जीत दर्ज की. लेकिन, इस बार मिशन 80 के नाम से भाजपा की केंद्रीय और यूपी की टीम लगी हुई है.

Bareilly: केंद्र की प्रधानमंत्री की कुर्सी का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है. देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री देने वाले यूपी में 80 लोकसभा सीट है. यूपी में जिसने जीत दर्ज की है, उसकी ही केंद्र में सरकार बनती है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में मिशन 80 में जुटी हुई है. क्योंकि, लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ 80 में से 73 सीट पर कब्जा किया था.

जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 64 सीट पर जीत दर्ज की. लेकिन, इस बार मिशन 80 के नाम से भाजपा की केंद्रीय और यूपी की टीम लगी हुई है. मगर, कांग्रेस भी केंद्र में सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस सांसद एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने 7 सितंबर 2022 को दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया था.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में 136 दिन चलकर 4080 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. भारत जोड़ो यात्रा को जगह जगह काफी समर्थन मिला था. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ तीन दिन ही ढाई जिलों से होकर गुजरी थी. मगर, अब राहुल गांधी यूपी के गाजीपुर से गाजियाबाद तक एक यात्रा निकालने की तैयारी में है. इसके लिए रूपरेखा तैयार हो गई है. यह यात्रा करीब 63 जिलों से होकर निकलेगी. हर जिले में जनसभा के साथ ही लोगों से रूबरू होंगे. इसके।लिए संगठन के प्रमुख नेताओं से सलाह भी मांगी गई है.

यह रहेंगे मुद्दे

कांग्रेस की गाजीपुर से शुरू होने वाली यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी, राजनीतिक केंद्रीकरण, विशेष रूप से भय कट्टरता की राजनीति और नफरत के खिलाफ लड़ने के लिए यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा सुबह 6 बजे से शुरू होकर दोपहर तक और दोपहर के बाद शाम तक चलेगी. हर दिन दो शिफ्ट में 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इससे पहले वर्ष 1983 में प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने भी भारत यात्रा की थी.

Also Read: बरेली: आय से अधिक संपत्ति में शिक्षा विभाग का बाबू होगा गिरफ्तार, 7 वर्ष पूर्व हुआ था सस्पेंड, ये है मामला…
जल्द आएगा यात्रा का प्लान

कांग्रेस की गाजीपुर से निकलने वाली यात्रा का प्लान जल्दी जारी किया जाएगा. इस यात्रा में यूपी के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. इसके साथ ही यह यात्रा होली के बाद हो सकती है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें