23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बिहार में 5 बजे तक 56 प्रतिशत हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. तीसरे चरण में 120 महिलाओं समेत 1,300 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं.

लाइव अपडेट

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में 60 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें कुल मतदान का औसत प्रतिशत 60 रहा. इसमें सुपौल में 62%, मधेपुरा में 61 %, अररिया में 62.50 %, खगड़िया में 58.00% और झंझारपुर में 55.60 फीसदी मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में शाम 5 बजे तक 56.01% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. यहां 5 बजे तक कुल 54.35 फीसद वोटिंग हुई है. जिसमें झंझारपुर में 53.29%, सुपौल में 58.91%, अररिया में 58.57%, मधेपुरा में 54.92% और खगड़िया में 54.35% वोटिंग हुई है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में शाम 5 बजे तक 56.01% वोटिंगलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. यहां 5 बजे तक कुल 54.35 फीसद वोटिंग हुई है. जिसमें झंझारपुर में 53.29%, सुपौल में 58.91%, अररिया में 58.57%, मधेपुरा में 54.92% और खगड़िया में 54.35% वोटिंग हुई है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मधेपुरा के मतदान केंद्र पर शाम 5.30 बजे ही सन्नाटा

लोकसभा आम चुनाव के तहत मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के बिहारीगंज विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 151, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विष्णुपुर (बिहारीगंज प्रखंड) शाम 5.30 बजे ही मतदाताओं से खाली हो गया. यहां के पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 311 पुरुष एवं 364 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: संचिता बसु ने पहली बार किया मतदान

दक्षिण भारत की फिल्मों में अपनी अभिनय का जलवा दिखा चुकी टिकटॉक स्टार संचिता बसु ने भी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के पाठक टोला स्थित बूथ संख्या 331 पर अपनी मां के साथ पहली बार मतदान किया.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: संचिता बसु ने पहली बार किया मतदान

दक्षिण भारत की फिल्मों में अपनी अभिनय का जलवा दिखा चुकी टिकटॉक स्टार संचिता बसु ने भी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के पाठक टोला स्थित बूथ संख्या 331 पर अपनी मां के साथ पहली बार मतदान किया.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: संचिता बसु ने पहली बार किया मतदानदक्षिण भारत की फिल्मों में अपनी अभिनय का जलवा दिखा चुकी टिकटॉक स्टार संचिता बसु ने भी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के पाठक टोला स्थित बूथ संख्या 331 पर अपनी मां के साथ पहली बार मतदान किया.

मधेपुरा लोक सभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफ उत्साह दिख रहा है. यहां के पुरैनी आदर्श मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर मतदाता सेल्फी लेते दिखे.

मधेपुरा लोक सभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफ उत्साह दिख रहा है. यहां के पुरैनी आदर्श मतदान केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर मतदाता सेल्फी लेते दिखे.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: वोट डालने के बाद परिवहन मंत्री शीला मंडल

घोघरडीहा प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलहा मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद प्रसन्न मुद्रा में राज्य की परिवहन मंत्री सह फुलपरास विधायक शीला मंडल और उनके पति जदयू के प्रदेश महासचिव ई. शैलेन्द्र मंडल

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में तीन बजे तक 46.69 % वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया संसदीय सीट पर तीन बजे तक 49.84 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मधेपुरा लोकसभा में तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह झंझारपुर में तीन बजे तक 42.02 %, सुपौल में 48.36 %, और खगड़िया में 46.65 फीसदी मतदान हुआ. कुल मिलाकर बिहार की पांचों सीट पर तीन बजे तक 46.69 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में तीन बजे तक 46.69 % वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया संसदीय सीट पर तीन बजे तक 49.84 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मधेपुरा लोकसभा में तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह झंझारपुर में तीन बजे तक 42.02 %, सुपौल में 48.36 %, और खगड़िया में 46.65 फीसदी मतदान हुआ. कुल मिलाकर बिहार की पांचों सीट पर तीन बजे तक 46.69 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अररिया में तीन बजे तक 49.84% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया संसदीय सीट पर तीन बजे तक 49.84 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मधेपुरा लोकसभा में तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह झंझारपुर में तीन बजे तक 42.02 %, सुपौल में 48.36 %, और खगड़िया में 46.65 फीसदी मतदान हुआ. कुल मिलाकर बिहार की पांचों सीट पर तीन बजे तक 46.69 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अररिया में तीन बजे तक 49.84% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया संसदीय सीट पर तीन बजे तक 49.84 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मधेपुरा लोकसभा में तीन बजे तक 46.60 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में तीन बजे तक 46.69 % वोटिंगलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अररिया संसदीय सीट पर तीन बजे तक 49.84 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मधेपुरा लोकसभा में तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह झंझारपुर में तीन बजे तक 42.02 %, सुपौल में 48.36 %, और खगड़िया में 46.65 फीसदी मतदान हुआ. कुल मिलाकर बिहार की पांचों सीट पर तीन बजे तक 46.69 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: खगड़िया में बूथ पर बवाल, ईवीएम को नुकसान

खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल स्थित पौरा थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 181, 182 पर लोगों ने हंगामा किया. जिसके बाद वहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. गोगरी एसडीओ और एसडीपीओ वहां कैंप किए हुए हैं. बताया जा रहा है कि उक्त बुद्ध पर दो पक्षों में झड़प भी हुई है. वहीं ईवीएम को भी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार सहरौन गांव के लोगों ने पूर्व में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: झंझारपुर में बोगस वोटिंग का आरोप, लोगों ने किया हंगामा

झंझारपुर लोकसभा के रहुआ संग्राम की बूथ संख्या 265 पर ईवीएम को उल्टा करने को लेकर लोगों ने हंगामा किया है. सूचना मिलने के बाद झंझारपुर डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं. स्थानीय वोटरों का कहना है कि जब वे लोग मतदान करने गए तो ईवीएम उल्टा कर दिया गया. ईवीएम उल्टा लगाने से पुरुष और महिला दोनों वोटर को कन्फ्यूजन हो रहा है. ऐसे में 1, 2, 3 नंबर ईवीएम में 10, 9, 8 पर दिख रहा है. ऐसे में बोगस वोट जा रहा है, या कहीं का कहीं जा रहा है. प्रशासन कुछ कर नहीं रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: झंझारपुर के मधेपुर प्रखंड में वोट का बहिष्कार

झंझारपुर लोकसभा के मधेपुर प्रखंड की करहारा पंचायत स्थित बनाहि वार्ड संख्या 13, 14 की बूथ संख्या 277 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. पुल नहीं बनने से लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि हर बार नेता आते हैं और वादा करके वोट लेकर चले जाते हैं. बीडीओ विशाल आनंद, थानाध्यक्ष सूरज कुमार मतदाताओं को मनाने में जुटे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: 11 बजे तक 24.41 फीसद हुआ मतदान

बिहार में तीसरे चरण के तहत पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. 11 बजे तक झंझारपुर में 22.39%, अररिया में 25.97%, सुपौल में 25.98%, मधेपुरा में 23.31% और खगड़िया में 24.49% मतदान हुआ है. 11 बजे तक तीसरे चरण में कुल 24.41 फीसद मतदान हुआ है. यह आंकड़ा दो घंटे में डबल से अधिक हो गया है. बता दें कि 9 बजे तक 10.41 फीसद ही मतदान हुआ था.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: गौतम अडानी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. उद्योगपति गौतम अडानी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: 11 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 32.82% वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 बजे तक असम में 27.34 प्रतिशत, बिहार में 24.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत, गोवा में 30.94 प्रतिशत, गुजरात में 24.35 प्रतिशत, कर्नाटक में 24.48 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: चिराग पासवान ने डाला वोट

खगड़िया में 11 बजे तक 24% मतदान हो गया है. यहां के शहरबनी गांव में मतदान केंद्र 9 पर चिराग पासवान ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व है. सभी को अच्छे भविष्य के लिए वोटिंग के लिए बाहर निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा. साथ ही कहा कि यहां बेटा-भतीजा बनकर वोट देने आया हूं. यहां तो सभी रिश्तेदार हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: पत्नी के साथ मतदान के लिए पहुंचे सुपौल डीएम

सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 144 पर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पत्नी के साथ पहुंच कर अपना वोट डाला. उन्होंने हम लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. डीएम ने सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी के निधन को लेकर भी दुख जताया. बताया कि दो जगहों से वोट बहिष्कार की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल बातचीत कर लोगों को वोटिंग के लिए तैयार किया गया है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अररिया लोकसभा बूथ संख्या 210 मे बीएलओ की गड़बड़ी के चलते सैकड़ो लोग हुए मतदान करने से वंचित, मतदाताओं मे रोष.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: संजय झा ने किया मतदान

राज्यसभा सदस्य संजय झा ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज अपने गांव अररिया संग्राम (झंझारपुर) के राजकीय मध्य विद्यालय में स्थित बूथ पर मतदान किया. उन्होंने सभी वोटरों से अनुरोध किया है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. चुनिए उन्हें जो देश को एक सशक्त एवं सक्षम सरकार दे सकें. विकास एवं जनकल्याण की योजनाओं को कारगर ढंग से लागू करवा सकें.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा विधानसभा के सौरबाजार प्रखंड स्थित डीएल कॉलेज मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की भीड़.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी पर लगाए आरोप

मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पोलिंग बूथ में बूथ एजेंट को न बैठने देने का आरोप लगाया है. हालांकि, पोलिंग अफसरों का कहना है कि कांग्रेस के बूथ एजेंट आए ही नहीं. घटना मालदा के गोपालपुर की है. टीएमसी नेताओंम का दावा है कि कांग्रेस झूठे और गलत आरोप लगा रही है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सभी मिलकर इस बार कांग्रेस को जिताएंगे. कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. चुनाव आयोग को वोटिंग का मतदान के दिन शाम को ही डेटा देना चाहिए. इस बार चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा है, जनता इसे लेकर ही वोट कर रही है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: जब बूथ पर पता कि वो मर चुके हैं

सहरसा विधानसभा क्षेत्र के बसुदेवा मतदान केंद्र संख्या 10 पर वोट करने आए जीवित व्यक्ति को मतदानकर्मियों मृत बताया. प्रमाणपत्र देने के बाद भी वोट से हुए वंचित.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत

पलासी प्रखंड के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के पेचैली पंचायत स्थित पेचैली मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान महेंद्र साह का दिल का दौरा पड़ने से मौत. सीतामढ़ी जिले के रंजीतपुर से चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान महेंद्र साह उम्र 55 वर्ष में मौत. अररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के बचेली मध्य विद्यालय बूथ संख्या 49, 50, 51 पर थे तैनात.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत देखें

बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा सामने आ गया है. सबसे अधिक सुपौल में 11.41 फीसद मतदान हुआ है. इसके अलावा अररिया में 10.97, झंझारपुर में 8.55, खगड़िया में 10.41 और मधेपुरा में 10.71 फीसद मतदान हुआ है. बिहार की पांच सीटों पर 9 बजे तक कुल 10.41 फीसद मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नगर हवेली में 10.13 प्रतिशत, दमन और दीव में 10.13, गोवा में 11.83%, गुजरात में 9.84%, कर्नाटक में 9.45%, एमपी में 14.07 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 11.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 14.60 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत

सीतामढ़ी जिले के रंजीतपुर से चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान महेंद्र साह उम्र 55 वर्ष की अररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के बचेली मध्य विद्यालय बूथ संख्या 49, 50, 51 पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी की मौतपलासी प्रखंड के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के पेचैली पंचायत स्थित पेचैली मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान महेंद्र साह का दिल का दौरा पड़ने से मौत. सीतामढ़ी जिले के रंजीतपुर से चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान महेंद्र साह उम्र 55 वर्ष में मौत. अररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के बचेली मध्य विद्यालय बूथ संख्या 49, 50, 51 पर थे तैनात.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मुर्शीदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ है. कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है. उधर, मालदा दक्षिण के इंग्लिश बाजार बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई है. मुर्शिदाबाद के बुढ़िया में सीपीएम एजेंट की बाइक में तोड़फोड़ की गई.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने डाला वोट

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा के खिलाफ मैदान में उतारा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: सुपौल लोकसभा के निर्वतमान संसद लोकसभा प्रत्याशी एनडीए के जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामत ने त्रिवेणीगंज विधनसभा क्षेत्र के लक्ष्मीनिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 237 पर परिवार के साथ किया मतदान.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मधेपुरा में वोट बहिष्कार

मधेपुरा लोकसभा सीट के सहरसा जिला अंतर्गत नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया में दो बूथ पर पूर्ण रूप से वोट का बहिष्कार किया गया. हालांकि एक बूथ पर 8 बजे मतदान शुरू होने की सूचना है. नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया में बूथ संख्या 1,2,3 पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया, लेकिन बूथ संख्या 1 पर मतदान शुरू हो गया है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मधेपुरा में वोट बहिष्कारमधेपुरा लोकसभा सीट के सहरसा जिला अंतर्गत नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया में दो बूथ पर पूर्ण रूप से वोट का बहिष्कार किया गया. हालांकि एक बूथ पर 8 बजे मतदान शुरू होने की सूचना है. नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया में बूथ संख्या 1,2,3 पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया, लेकिन बूथ संख्या 1 पर मतदान शुरू हो गया है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: 8 बजे तक टीएमसी ने 81 शिकायत दर्ज कराईं

चुनाव आयोग में टीएमसी ने 8 बजे तक कुल 81 शिकायतें दर्ज कराई हैं. अकेले मालदा में 50 शिकायत दर्ज कराई गई हैं. ज्यादातर शिकायतें ईवीएम से जुड़ी हैं. कुछ शिकायतें सुरक्षाबलों द्वारा मतदाताओं को धमकाने के भी हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: प्रियंका गांधी बोलीं- ये संविधान को बचाने का चुनाव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है, आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी की मौत

सुपौल संसदीय सीट के लिए मतदान करा रहे पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी है. सरायगढ़ बूथ संख्या 158 पर पदस्थापित पीठासीन पदाधिकारी को बीमार होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन केंद्र संख्या 158 पर तृतीय मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार पीआरएलएन + 2 हाई स्कूल रतनपुर मे पदस्थापित शिक्षक 5 बजे सवेरे में मतदान केंद्र पर टहलने के दौरान अचानक गिरकर बेहोश हो गया. जिसे आनन फानन में मतदान कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया. जहां डॉक्टर एस के सत्या ने मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. डीएम के निर्देश पर बीडीओ श्वेता कुमारी ने मतदान केंद्र संख्या 158 पर तृतीय मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरे मतदान कर्मी को ससमय प्रतिनियुक्ति कर मतदान कार्य प्रारंभ कर दिया गया.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी की मौतसुपौल संसदीय सीट के लिए मतदान करा रहे पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी है. सरायगढ़ बूथ संख्या 158 पर पदस्थापित पीठासीन पदाधिकारी को बीमार होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चांदपीपर पंचायत के मनरेगा भवन केंद्र संख्या 158 पर तृतीय मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार पीआरएलएन + 2 हाई स्कूल रतनपुर मे पदस्थापित शिक्षक 5 बजे सवेरे में मतदान केंद्र पर टहलने के दौरान अचानक गिरकर बेहोश हो गया. जिसे आनन फानन में मतदान कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया. जहां डॉक्टर एस के सत्या ने मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. डीएम के निर्देश पर बीडीओ श्वेता कुमारी ने मतदान केंद्र संख्या 158 पर तृतीय मतदान कर्मी शैलेंद्र कुमार के स्थान पर दूसरे मतदान कर्मी को ससमय प्रतिनियुक्ति कर मतदान कार्य प्रारंभ कर दिया गया.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: झंझारपुर में वोट का बहिष्कार

झंझारपुर के बूथ संख्या 277 पर लोगो ने वोट का बहिष्कार कर दिया है, लोग पूल नही तो वोट नहीं के कारण वोट नहीं दे रहे. यहां अब तक एक भी वोट नहीं डाला गया है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मतदान केंद्र पर अंधेरा

सुपौल संसदीय सीट के लिए हो रहे मतदान के दौरान वोटरों को रोशनी की समस्या हो रही है. सुपौल के करिहो मतदान केंद्र पर अंधेरा छाया हुआ है. बूथ संख्या 263 पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वोटर को अंधेरे में इवीएम का बटन और चुनाव निशान देखने में कठिनाई हो रही है. इस बात को लेकर वोटर शिकायत कर रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: सपा का आरोप- मैनपुरी में कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा

सपा ने मैनपुरी सीट पर चल रहे मतदान के बीच पुलिस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. सपा ने ट्वीट किया, मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर भाजपा समर्थकों द्वारा पुलिस एवं सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा, झगड़े का हो रहा प्रयास. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अजित पवार ने डाला वोट

एनसीपी नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार वोट डालने पहुंचे. सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे. अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोटपीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे. अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अमित शाह पहुंचे मतदान केंद्र

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ पर पहुंच गये हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करेंगे.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अमित शाह पहुंचे मतदान केंद्र

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ पर पहुंच गये हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करेंगे.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अररिया में इवीएम खराब

अररिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान के दौरान इवीएम खराब होने की सूचना आ रही है. बूथ संख्या 207 पर इवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. आजाद अकेडमी पर बने इस बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: अमित शाह पहुंचे मतदान केंद्रकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ पर पहुंच गये हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करेंगे.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन सुपौल विधानसभा क्षेत्र के कोशी कॉलोनी बूथ संख्या 160 पर मतदान के लिए कतार में खड़े. यहां मतदाताओं की लंबी कतार है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates:तीसरे चरण में मोदी के 10 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा

1.अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)

2. प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)

2. नारायण राणे, MSME मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)

4. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)

5. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)

6. पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)

7. श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)

8. एस पी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)

9. देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)

10. भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण में 5 पूर्व सीएम भी मैदान में

1. शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम

लोकसभा सीट- विदिशा, BJP

2. दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम

लोकसभा सीट- राजगढ़, कांग्रेस

3. नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम

लोकसभा सीट- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, BJP

4. बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व सीएम

लोकसभा सीट- हावेरी, BJP

5. जगदीश शेट्टार, कर्नाटक के पूर्व सीएम

लोकसभा सीट- बेलगाम, BJP

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: पीएम मोदी बोले- वोटिंग का रिकॉर्ड बनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत सुपौल विधानसभा बूथ नंबर 261 पर 7:00 बजे सुबह मतदान के लिए महिला मतदाता की भीड़. महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बंगाल में मतदान शुरू होने से पहले लगी कतारें

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले की कतारें लगना शुरू हो गई हैं. बंगाल के जानीपुर, मुर्शिदाबाद में मतदान से पहले लोगों की कतार लग गई है. महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है. कई बूथों पर पुरुषों से अधिक महिलाएं नजर आ रही है.

चलो बूथ की ओर...

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. बिहार में मौसम सुहाना है. ऐसे में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. मधेपुरा, सुपौल जैसे इलाकों में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ नजर आ रही है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण के मतदान से पहले अररिया में मतदान केंद्र पर मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वोटिंग सही समय पर शुरू हो इसके लिए मतदानकर्मियों ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली है. अररिया लोकसभा,51 सिकटी विधानसभा केंद्र स0 234 मॉक पोल के बाद कंट्रोल यूनिट सील करते मतदान कर्मी

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मधेपुरा लोक सभा के आलम नगर विधानसभा अंतर्गत पुरैनी प्रखंड के पिंक मतदान केंद्र. मतदान केंद्र संख्या 119 पर महिला मतदाता 6.45 बजे कतार में लगी.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: मधेपुरा लोक सभा के बूथ न 122 पर सुबह से लगी मतदाताओं की कतार. कई बूथों पर दिख रही है लंबी-लंबी लाइनें.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: बिहार में तीसरे चरण का मतदान अब से कुछ ही देर में शुरू होगा. झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान की सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है. इस बार इन पांचों लोकसभा क्षेत्र में कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन पांचों सीटों पर कुल 98 लाख 60 हजार 377 वोटर हैं. कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदानकर्मी बूथ पर पहुंच चुके हैं. कुछ इलाकों में मतदाता भी बूथ के बाहर खड़े हैं. सुरक्षा में कहीं किसी तरह की चूक इसके लिए 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान आज है. इस चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. सूरत सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट का मतदान अब तीसरे की जगह छठे चरण में होगा. इस चरण में केंद्र सरकार के सात मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होनी है. इन मंत्रियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: 18वीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के ब्रज और रुहेलखंड की 10 सीटों पर मतदान होगा. बिहार की पांच सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. किस राज्य में कितनी सीटों पर मतदान, देखिए सूची:

असम-04

बिहार-05

छत्तीसगढ़-07

गोवा-02

गुजरात-25

कर्नाटक-14

मध्य प्रदेश-09

महाराष्ट्र-11

उत्तर प्रदेश-10

पश्चिम बंगाल-04

दादर-नगर हवेली और दमन-दीव की दो सीटें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें