Kanpur News: लोकसभा चुनाव की रणनीति शुरू, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को मिली कानपुर की बड़ी जिम्मेदारी…
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. 30 मई को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसी दिन बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे महा-जनसंपर्क अभियान में केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य नेताओं को लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर बनाकर दायित्व सौंपा गया हैं.
Kanpur : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. 30 मई को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसी दिन बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे महा-जनसंपर्क अभियान में केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य नेताओं को लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर बनाकर दायित्व सौंपा गया हैं. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को कानपुर, अकबरपुर, जालौन तथा झांसी, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद तथा एटा लोकसभा क्षेत्र की क्लस्टर प्रमुख बनाया गया है.
इन नेताओं और मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
लोकसभा क्षेत्रों में नेताओ और मंत्रियों को क्लस्टर बनाकर जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ अन्य नेताओं को भी लगाया गया है. जिसमें गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को कैराना तथा मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को देवरिया, बांसगांव, आजमगढ़, सलेमपुर तथा बलिया लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है.
वहीं केन्द्रीय संचार रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को सहारनपुर, बिजनौर व नगीना लोकसभा क्षेत्र मिला है. प्राद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेन्द्र सिंह को मुरादाबाद संभल, अमरोहा तथा मैनपुरी मिला है. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को रायबरेली, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती तथा लालगंज लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी घोसी को जौनपुर तथा गाजीपुर की जिम्मेदारी मिली है.
वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव सीतापुर को बहराइच, कैसरगंज तथा गोण्डा सांसद मनोज तिवारी को उन्नाव, मोहन लालगंज, लखनऊ तथा बाराबंकी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह को अलीगढ़, हाथरस तथा मथुरा लोकसभा क्षेत्र, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास को डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर एवं कुशीनगर के क्लस्टर प्रमुख होंगे.पूर्व केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री रमेश पोखरियाल को हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर व कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र, मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग खीरी, धौरारा, हरदोई व मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को अमेठी, प्रतापगढ़, फूलपुर तथा इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी