28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, 73 मतदेय स्थलों में होगा परिवर्तन, 7 अगस्त तक मांगे आपत्ति और सुझाव

अलीगढ़ में लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक की.

Aligarh : लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक की. इस दौरान 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में परिवर्तन होगा. वही, जिलाधिकारी ने संभाजन को लेकर 7 अगस्त तक आपत्ति और सुझाव मांगे है. जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेन स्थलों के संभाजन के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई.

7 अगस्त तक सुझाव और आपत्ति मांगी

इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भौतिक सत्यापन के उपरांत परिवर्तित एवं अपरिवर्तित मतदान केंद्रों की सूची सभी को उपलब्ध करा दी गई है. जनपद के सभी सात विधानसभा में 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी समय है, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी अपने स्तर से भी मतदेय स्थलों के परिवर्तन के संबंध में कोई सुझाव या आपत्ति देना चाहते हैं, तो सोमवार 7 अगस्त तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें.

ये हुए हैं बदलाव

अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बैठक का उद्देश्य मतदेय स्थलों के संभाजन पर सुझाव एवं आपत्ति प्राप्त करना है. परिवर्तित एवं अपरिवर्तित मतदेय स्थलों, मतदान केंद्रों की सूची, आपको पूर्व में उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि खैर-71 में 6 मतदान केंद्र 9 मतदेय स्थल, बरौली-72 में 6 मतदान केंद्र 6 मतदेय स्थल, अतरौली-73 में 8 मतदान केंद्र 12 मतदेय स्थल, छर्रा-74 में 3 मतदान केंद्र 13 मतदेय स्थल, कोल-75 में 3 मतदान केंद्र 5 मतदेय स्थल, शहर-76 में 3 मतदान केंद्र 10 मतदेय स्थल एवं इहलास-77 में 13 मतदान केंद्र 18 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है.

इस प्रकार से सभी सात विधान सभाओं में 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अथवा जिला एवं तहसील प्रशासन की पकड़ से बाहर जाने वाले परिवर्तन योग्य ऐसे मतदान केंद्र जिनका लोकहित में बदलाव किया जाना अनिवार्य है, के बारे में आपत्ति या सुझाव हैं तो 7 अगस्त सोमवार को उपलब्ध करा दें.

इन लोगों ने दिया सुझाव

विधायक छर्रा ठाकुर रविंद्र पाल सिंह ने गुरसिकरन के माजरा नगला कूतिया, जमालपुर के माजरा नगला बंजारा, मई, नगला खैम, नगला हाजी, कस्बा जलाली के मौहल्ला जाना, ताजपुर, गौसपुर बिहारीपुर, निरगौला, अकराबाद के गॉव मोहनपुर एवं दिवागढ़ के बूथों का परिवर्तन करने सम्बन्धी सुझाव पत्र प्रस्तुत किया. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्रा ने नगला आशिक अली के बौद्धविहार के बूथ के सम्बन्ध में अपनी बात रखी. उदयवीर सिंह लोधी ने राजीव नगर एवं श्रीनगर के मतदाताओं के लिए ओएलएफ के स्थान पर एसकेडी विद्यालय में बूथ बनाए जाने का सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें