Loading election data...

शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी और सुनील मंडल को अयोग्य ठहराने की टीएमसी की मांग पर स्पीकर बनायेंगे समिति

शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी, सुनील मंडल को अयोग्य ठहराने की टीएमसी की मांग पर स्पीकर बनायेंगे समिति

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 9:10 PM

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी के दो सांसदों शिशिर अधिकारी और सुनील मंडल को अयोग्य ठहराये जाने का मामला एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष उठाया. दोनों सांसद बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भाजपा में शामिल हो गये थे.

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस महीने में दूसरी बार बिरला से फोन पर बात की है. लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले की जांच के लिए समिति गठित करने का आश्वासन दिया है.

Also Read: West Bengal News Today Lockdown: बंगाल में लॉकडाउन 1 जुलाई तक बढ़ा, ममता बोलीं, मॉल खुले, बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन बंद

सुदीप बनर्जी ने कहा कि दोनों सांसद और मैं समिति के समक्ष उपस्थित होंगे. मैंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि जब भी बुलाया जायेगा, मैं उपस्थित रहूंगा. अयोग्य ठहराये जाने की हमारी मांग के समर्थन में हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य हैं.

सुदीप बनर्जी ने कहा कि इन सांसदों ने भाजपा की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा किये और तृणमूल कांग्रेस को हराने का आह्वान किया. इस बाबत हमारे पास वीडियो और ऑडियो क्लिप उपलब्ध हैं.

उल्लेखनीय है कि पूर्वी मेदिनीपुर जिला के कांथी लोकसभा सीट से सांसद शिशिर अधिकारी और बरर्दवान पूर्व से सांसद सुनील मंडल हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सांसद के पद से इस्तीफा दिये बिना भाजपा में शामिल हो गये थे.

Also Read: बंगाल का एक और विभाजन! उत्तर बंगाल के इन जिलों को मिलाकर केंद्रशासित प्रदेश बनाने की चर्चा

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version