18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taj Mahal: ताजमहल के दीदार को छुट्टी पर उमड़ी लोगों की भीड़, अव्यवस्था के बीच विदेशी पर्यटक की हालत बिगड़ी

ताजमहल में रविवार सुबह से ही भीड़ के चलते टिकट और प्रवेश के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रही. टिकट काउंटर से लेकर ताज के भीतर प्रवेश करने तक करीब 45 से 50 मिनट का समय पर्यटकों को लगा रहा. वहीं गोल्फ कार्ट के लिए भी सैलानियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा.

Agra News: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर रविवार को अवकाश के मौके पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों का हुजुम उमड़ने के कारण अव्यवस्था का भी माहौल रहा. कोई इंतजाम नहीं होने के कारण पर्यटकों की तबीयत खराब होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजमहल पर एक विदेशी पर्यटक की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद पर्यटकों के साथ मौजूद उनके पति ने उन्हें संभाला और एएसआई और सुरक्षा कर्मियों ने पर्यटक को एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद पर्यटक को अस्पताल भेज दिया गया. इससे पहले दीपावली के आसपास भी ताजमहल पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. शनिवार के साथ ही रविवार को भी सुबह से ही ताजमहल पर देश और विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर काफी संख्या में पर्यटक टिकट के इंतजार में लाइन लगाकर खड़े नजर आए. पर्यटकों की भीड़ बढ़ने के साथ ही कई दिन से ताजमहल में कई पर्यटकों की तबीयत भी बिगड़ रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को भी सामने आया. जिसमें सुबह करीब 11:30 बजे नीदरलैंड के एक दंपति ताजमहल घूमने आए थे. इसके बाद जब वह पूर्वी गेट से बाहर निकल रहे थे, तभी जॉन पीटर जैकोसियस की पत्नी क्लेडेफ्ट काइंड्स की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर पूर्वी गेट पर मौजूद पुरातत्व और सुरक्षा कर्मियों ने महिला पर्यटक को किसी तरह एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद उन्हें शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ताजमहल में रविवार सुबह से ही भीड़ के चलते टिकट और प्रवेश के लिए पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रही. टिकट काउंटर से लेकर ताज के भीतर प्रवेश करने तक करीब 45 से 50 मिनट का समय पर्यटकों को लगा रहा. वहीं गोल्फ कार्ट के लिए भी सैलानियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा.

Also Read: UP News: यूपी एटीएस ने आईएसआई के लिये सेना की जासूसी करने वाले दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, मिले अहम सुराग
पहले भी कई पर्यटकों की बिगड़ चुकी है तबीयत

आपको बता दें ताजमहल में इससे पहले भी कई पर्यटकों की तबीयत बिगड़ चुकी है. कुछ दिन पहले ही ताजमहल में दिल्ली से आए एक नेवी अधिकारी के पिता की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उनके बेटे ने ताजमहल में ही सीपीआर देकर किसी तरह से उनकी जान बचाई थी. शनिवार, रविवार के अलावा ताजमहल पर इससे पहले दीपावली की वजह से हुई छुट्टियों में काफी भीड़ देखने को मिली थी. एएसआई के अधिकारियों के अनुसार दीपावली की छुट्टियों में ताजमहल पर करीब 40 से 50 हजार पर्यटक पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें