पश्चिम बंगाल में 3750 करोड़ से बनेगी 12,000 किमी लंबी सड़क, CM ममता बनर्जी ने किया शिलान्यास
इस परियोजना से 22 जिलों को फायदा होगा, क्योंकि इस योजना के तहत 8,767 सड़कों को मंजूरी प्रदान की गयी है. इस बार और 12 हजार किमी लंबी सड़क का निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू किया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को हुगली जिले के सिंगूर में ‘पथश्री-रास्ताश्री’ योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 12,000 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर होने वाले 3750 करोड़ रुपये के खर्च को राज्य सरकार उठायेगी. उन्होंने कहा कि ‘पथश्री-रास्ताश्री’ योजना के तहत राज्य के 29,475 गांवों में करीब 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 22 जिलों को फायदा होगा, क्योंकि इस योजना के तहत 8,767 सड़कों को मंजूरी प्रदान की गयी है.
गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंगुर पहुंची थीं. उनके साथ राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास भी माैजूद थे. सिंगूर पहुंचने पर मंत्री बेचाराम मन्ना ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि 2011 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद 30,000 किलोमीटर रास्ते की मरम्मत की गयी. 2014 में झाड़ग्राम से उन्होंने 16,000 किलोमीटर रास्ते के निर्माण की घोषणा की थी. इसके बाद 2017 में दक्षिण 24 परगना के भांगड़ से राज्य में 25,000 किलोमीटर रास्ता का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.
इसके बाद 2018 में 13,000 किलोमीटर रास्ता का निर्माण हुआ और 4,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की गयी. अब इस बार और 12 हजार किमी लंबी सड़क का निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से अब तक राज्य में एक लाख किमी लंबी सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य पूरा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़क निर्माण के लिए कई बार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं. नाबार्ड भी पुरस्कृत कर चुका है.