12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बगहा में पुलिस वर्दी में आये बाइक सवार दो अपराधियों ने सात लाख का आभूषण लूटा

पश्चिम चंपारण में बदमाशों ने बेखौफ होकर आभूषण के दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. लुटेरे ग्राहक की वेश में आए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बिहार में बदमाशों ने फिर एकबार बेखौफ होने का प्रमाण दिया है. पश्चिम चंपारण के बगहा में एक जेवरात के दुकान में अपराधी ग्राहक के वेश में आए और सोना लूटकर फरार हो गये. दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से कारोबारी दशहत में हैं. वहीं पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस वर्दी में पुलिस का लोगों लगी बाइक से आये दो अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से करीब सात लाख के सोने के आभूषण लूट लूट लिये. घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है. बगहा एसपी दफ्तर के ठीक सामने स्थिति शालिनी ज्वेलर्स में करीब चार बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी गहना खरीदने आये.

अपराधियों में एक पुलिस की वर्दी में था. दुकानदार से गहना खरीदने की बात कर गहना देखने लगे. इस दौरान वर्दीधारी ने दुकानदार से गहने लेकर थाना चलने की बात कही. ऐसे में दुकानदार शेषनाथ सोनी और दिलीप कुमार सोनी घबरा गये और गहनों को समेट एक बक्से में रख थाना जाने की तैयारी करने लगे. इसका फायदा उठाकर दोनों अपराधी गहनों से भरा बक्सा लेकर फरार हो गये.

Also Read: Bihar News: आरा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट, मैनेजर व ग्राहकों से मारपीट, फरार हुए लुटेरे

घटना की सूचना दुकानदार ने स्थानीय पटखौली ओपी पुलिस को दी. दुकानदार शेषनाथ सोनी ने बताया कि बक्से में करीब 150 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि बक्से में एक सोने की चेन, कान की बाली, मंगल सूत्र आदि थे.

दुकानदार की सूचना पर पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद व बगहा पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच. घटना की सूचना पर एसपी किरण कुमार गोरख जाधव व एसडीपीओ कैलाश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें