मधेपुरा में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. सोमवार को बदमाशों ने बेखौफ होने का परिचय फिर दिया और शहर के स्टेट बैंक के समीप एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के पास से 16 लाख रुपये से अधिक की राशि लूटकर फरार हो गये.
घटना शहर के स्टेट बैंक के पास की है जहां एक युवक से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित सहरसा जिला के बनगांव के निवासी अरविंद कांत मिश्र के पुत्र चंदन मिश्र हैं. जो रेडिएंट कम्पनी में कर्मी के रूप में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि वो सोमवार को दिन के दस बजे अलग-अलग कंपनी से जमा रुपये लेकर स्टेट बैंक जा रहे थे. इस दौरान उनसे लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
पीड़ित ने बताया कि वो महिन्द्रा से दस लाख 31940 रुपए ,चोला फिनांस से दो लाख 24 हजार 128 रुपये, एवं एमेजन से तीन लाख 84 हजार 692 रुपए यानी कुल 16 लाख से अधिक रूपए नगद के रूप में लेकर स्टेट बैंक जा रहे थे. इसी दौरान बैंक से कुछ दूरी में ही एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात अपराधी पहुंचे और उनकी बाइक में टक्कर मारी. इस क्रम में बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाया और पैसे भरे बैग लेकर फरार हो गये.
पीड़ित चन्दन ने सदर थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला.वहीं इस बाबत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan