मेरठ: परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, 10 बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा, पुलिस कर रही तलाश

मेरठ में बदमाशों ने मकान में की छत पर सो रहे परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. महिला की कनपटी पर बंदूक रखकर कहा, अगर शोर मचाओगी तो जान से मार देंगे. परिवार ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने कमरे में बंद करके जमकर पीटा. जिसके बाद हाथ-पैर रस्सी से बांधने के बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.

By Sandeep kumar | May 21, 2023 12:16 PM
an image

Meerut : यूपी के मेरठ में मुंडाली इलाके के नगलामल गांव शनिवार देर रात बदमाशों ने मकान में परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. परिवार ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने कमरे में बंद करके जमकर पीटा. जिसके बाद हाथ-पैर रस्सी से बांधने के बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.

वहीं परिवार के एक महिला की कनपटी पर बंदूक रखकर कहा, अगर शोर मचाओगी तो जान से मार देंगे. बेटे को जिंदा चाहती हो तो शोर मत मचाना. इसके बाद मकान में रखे 8 लाख से अधिक के जेवरात और 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.

मकान का दीवार फांदकर घर में घुसे 10 बदमाश

दरअसल, नंगलामल गांव के शिवम तोमर अपने बेटे अनिल पत्नी प्रियंका के साथ खाना खाने के बाद मकान की छत पर सो रहे थे. परिवार ने बताया कि देर रात करीब 10 लोग मकान की दीवार फांदकर घर मे घुसे और ऊपर छत पर पहुंचकर हमें जगाया. जिसके बाद हम लोगों को नीचे लेकर आए. कहा नहीं चलोगे तो बेटे को जान से मार देंगे. बच्चे के सिर पर बंदूक रखकर कहा सभी लोग नीचे चलो. हम लोग नीचे आए. उन लोगों ने कहा कि कान के कंडल उतारकर दे दो. मोबाइल लेकर तोड़ दिए.

जिसके बाद कमरे में ले गए. वहां मारपीट करने के बाद हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए. मुंह में चुनरी ठूंस दिया. इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. सभी लोग डर की वजह से घर में बैठे रहे. वो लोग अलमारी तोड़कर सारे पैसे और जेवर लेकर भाग गए. जिसके बाद हम लोग किसी तरह से हाथ-पैर खोलकर पीछे के रास्ते बाहर निकले. मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस केवल पूछताछ कर वापस लौट गई.

एसपी बोले- जल्द होगा घटना का खुलासा

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि शिवम तोमर उनकी पत्नी प्रियंका ने डकैती की घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Exit mobile version