19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: मंदिर में साधुओं को बंधक बना कर घंटा और नकदी लूटे, पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी

अलीगढ़ में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के आश्रम में धावा बोल कर साधुओं के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Aligarh : अलीगढ़ में थाना विजयगढ़ के नगला बरी इलाके में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के आश्रम में धावा बोल कर साधुओं के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार पुराने विवाद को लेकर साधुओ के हाथ पैर बांधकर पिटाई की गई. वही मंदिर से घंटे, वाद्य यंत्र और कीमती सामान भी बदमाश चुरा ले गए. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

पूरी घटना अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके के नगला बरी हनुमान मंदिर के वन नगरिया आश्रम की है. जहां हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों के द्वारा मंदिर के आश्रम में धावा बोल दिया गया, तो वही साधुओं के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. पूरे मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि गांव में आश्रम के अंदर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा साधुओं के हाथ-पांव बांध दिए गए और उनके साथ मारपीट कर आश्रम में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.

60 हज़ार नगदी और मंदिर का घंटा लूट ले गए बदमाश

सुबह जब ग्रामीणों ने साधुओं को बंधा पाया तो तत्काल उनको बंधन मुक्त कराने के बाद घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई, वही साधुओं के द्वारा बताया गया कि मंदिर में करीब 60 हज़ार रुपये नगदी, मंदिर का घंटा व अन्य सामान बदमाशों के द्वारा लूट कर लिया गया.

वही, पूरे मामले में जानकारी देते हुए बरला क्षेत्रधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मंदिर में बदमाशों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया है. जिसके उपरांत तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर प्राप्त कर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस वालों ने पहुंचकर हाथ-पैर खोलें- पुजारी रतन गिरी

हनुमान मंदिर के पुजारी रतन गिरी नागा बाबा ने बताया कि तीन लोग आए और हाथ-पैर बांध दिया, इसके बाद ताला तोड़कर घंटे, ढोलक, हारमोनियम और 60 हज़ार रुपये नगद ले गए. वही, पुलिस वालों ने पहुंचकर हाथ-पैर खोलें है. क्षेत्राधिकारी बरला संजना सिंह ने बताया कि नगला बरी गांव के मंदिर से वाद्य यंत्रों और घंटों की चोरी की सूचना मिली है.

सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. तहरीर प्राप्त कर अभियोग दर्ज कर लिया गया है. वही नाम दर्ज व्यक्तियों का वादी के साथ पूर्व से ही विवाद प्रचलित है. सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें