अलीगढ़ः आस्था या अंधविश्वास! शिवलिंग में दिखी भगवान शिव की आकृति, मंदिर की ओर दौड़ पड़े भक्त, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ः हसनपुर गांव के प्राचीन शनि देव मंदिर में लोगों को शिवलिंग में भगवान शिव दिख रहे हैं. शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति देखने के बाद लोग आश्चर्यचकित है. पुजारी का कहना है कि भगवान शिव और शनि की कृपा से क्षेत्र में अब इस मंदिर का नाम होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2023 5:37 PM
an image

अलीगढ़: आस्था या अंधविश्वास, जिसने भी सुना कि हसनपुर गांव के प्राचीन शनि देव मंदिर में विराजमान शिवलिंग में साक्षात भगवान शिव दिखाई दे रहे हैं. हर कोई शनिदेव मंदिर की तरफ दौड़ पड़ा. जिसके बाद यह खबर जंगल में लगी आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई. जहां शिवलिंग में साक्षात दर्शन दे रहे भगवान शिव को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

गुरुवार की सुबह से ही लोग शिवलिंग में दिखाई दे रहे भगवान शिव के साक्षात दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंच गए. जहां शनि मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति देखने के बाद लोग आश्चर्यचकित है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान शिव और शनि की कृपा से क्षेत्र में अब इस मंदिर का नाम होगा.

अलीगढ़ में भगवान शिव के साक्षात दर्शन

जानकारी के अनुसार जनपद अलीगढ़ की तहसील गभाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में प्राचीन शनि देव मंदिर में आज सुबह लोगों का जनसैलाब उस वक्त उमड़ पड़ा. जब आसपास के क्षेत्र के लोगों को पता चला कि शनि देव मंदिर में विराजमान शिवलिंग में भगवान शिव साक्षात दर्शन दे रहे हैं. जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग भगवान शिव की आकृति को देखने के लिए उमड़ पड़े.

पुजारी ने किया दावा- शिवलिंग में साक्षात शिव की आकृति

पुजारी स्वामी नारायण देव का कहना है कि जब सुबह उनको शनि देव मंदिर के अंदर विराजमान शिवलिंग में साक्षात भगवान शिव की आकृति दिखाई दी. इस खबर को सुनते ही हजारों की तादाद में लोग मंदिर में पहुंच गए. जहां लोगों को शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति दिखाई दी.

Also Read: अलीगढ़ में सरकारी स्कूल से दस्तावेज चोरी, पुस्तकालय की किताबें गायब, जांच में जुटी पुलिस
क्षेत्र में अब मंदिर का एक अलग ही नाम होगा

पुजारी का कहना है कि भगवान शिव अपनी कृपा भक्तों पर बरसा रहे हैं. जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित है. पुजारी का कहना है कि इस चमत्कार को देखने के बाद वह बहुत ही खुश हैं. शिव की आकृति दिखाई देने के बाद शनि और शिव की कृपा से क्षेत्र में अब इस मंदिर का एक अलग ही नाम होगा.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Exit mobile version