पाकुड़ जिले में पर्यटन की काफी संभावनाएं, धरनी पहाड़ को विकसित करने के लिए प्रपोजल तैयार
पाकुड़ जिले के धरनी पहाड़ को विकसित करने के लिए प्रपोजल तैयार किया गया है, जिससे धरनी पहाड़ में पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा से ज्यादा हो सके और उन्हें सही सुविधाएं मिल सके. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में काम किया जा रहा है. नये साल में डॉक्टरों की बहाली को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
पाकुड़ : नये साल में पाकुड़ के विकास को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा है ताकि लोगों की भावनाओं के अनुकूल जिले का विकास हो और इसका लाभ जिले के सभी लोगों को मिले. इसको लेकर प्रभात खबर ने डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले में सबसे पहले चुनाव आने वाला है. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. साल 2024 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. वहीं जहां तक बात पाकुड़ जिले के विकास को लेकर है, तो इसके लिए कई योजनाएं तैयार की गयी है. इसका परिणाम साल 2024 में पाकुड़वासियों को दिखेगा. पाकुड़ जिले में कई पहाड़ी गांव हैं, जो अन्य गांवों से कटे हुए हैं. इन गांवों में सड़क के साथ-साथ पीने के पानी की व्यवस्था करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए डीएमएफटी फंड से योजनाएं तैयार की जा रही है. इन योजनाओं की स्वीकृति लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व लेने का प्रयास किया जा रहा है ताकि चुनाव के कारण योजनाएं प्रभावित नहीं हो. वहीं पाकुड़ जिले में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. इसको लेकर भी योजनाएं तैयार की जा रही है.
नये साल में जिले के विकास को लेकर जिला प्रशासन की रहेगी सक्रियता
पाकुड़ जिले के धरनी पहाड़ को विकसित करने के लिए प्रपोजल तैयार किया गया है, जिससे धरनी पहाड़ में पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा से ज्यादा हो सके और उन्हें सही सुविधाएं मिल सके. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में काम किया जा रहा है. नये साल में डॉक्टरों की बहाली को लेकर प्रयास किया जा रहा है. वहीं सीएसआर के तहत कई डॉक्टरों ने जॉइन किया है. वहीं और डॉक्टरों की बहाली को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा सीएसआर फंड से 100 पारा मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी. वहीं सभी सीएचसी में हेल्थ फेसिलिटी बढ़ाने को लेकर डीएमएफटी फंड से काम किये जाने को लेकर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा पेयजल को लेकर भी कई योजनाएं चल रही है, जो कि साल 2024 में पूरी होगी. वहीं जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर और सतर्कता के साथ काम किया जाएगा. सभी थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग के साथ अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी. साथ ही दर्ज मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कराने और दोषियों को सजा दिलाने को लेकर भी तेजी और समझदारी के साथ काम किया जाएगा. इससे जिले के लोगों को त्वरित न्याय मिलने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था की परेशानी नहीं हो.
Also Read: पाकुड़ : बत्तख पालन से स्वावलंबन की ओर बढ़ रही आदिम जनजाति की महिलाएं