बगोदर बाजार में खुलेआम हो रही लॉटरी टिकट और शराब की बिक्री, जुआ अड्डा का भी हो रहा संचालन
बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शिकायत मिल रही है. जल्दी इन धंधों से जुड़े लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
रामानंद सिंह, बगोदर : बगोदर बाजार और आसपास के गांव में दीपावली नजदीक आते ही प्रतिबंधित लॉटरी टिकट की बिक्री एवं जुआ अड्डा का संचालन जोरों पर हैं. साथ ही शराब भी धड़ल्ले से बेची जा रही है. लॉटरी टिकट और जुआ से लोग जहां अपनी कमाई लूटा रहे हैं, वहीं संचालक मालामाल हो रहे हैं. बगोदर बस पड़ाव, पेट्रोल पंप के पीछे और सिनेमा हॉल के नजदीक जमुनिया नदी के पास जुआ अड्डा का संचालन सुबह से लेकर देर रात तक होता है. बगोदर पड़ाव में खुले आसमान के नीचे कई संपन्न लोग भी दांव लगाने पहुंचे हैं. इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन इसे रोकने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई. बस स्टैंड के मार्केट कांप्लेक्स में कई ऐसे दुकान हैं जहां पर नकली अंग्रेजी शराब की बिक्री भी खूब हो रही है. यहां अवैध तरीके से प्रतिबंध लॉटरी टिकट की बिक्री की जा रही है. पूर्व में स्थानीय प्रशासन ने एक लॉटरी टिकट विक्रेता को टिकट के साथ गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेजा था. इसके बाद एक दर्जन से अधिक लॉटरी टिकट बेचने वाले चोरी-छिपे टिकट बेच रहे थे, लेकिन दिवाली आते ही उनका धंधा खूब फल-फूल रहा है. टिकट की बिक्री बढ़ गयी है. लोग भी कम समय में पैसे कमाने की लालच में लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं.
जल्द होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शिकायत मिल रही है. जल्दी इन धंधों से जुड़े लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: वन विभाग की टीम ने चार अवैध आरा मिल पर चलाया बुलडोजर, पिपराटांड़ गांव में चला अभियान