Loading election data...

UP Election 2022: पिपराइच विधानसभा में 2017 में खिला ‘कमल’, इस बार बीजेपी को सपा देगी टक्कर?

UP Election 2022: पिपराइच विधानसभा में सपा और बीजेपी अपने-अपने तरीकों से जोर आजमाइश में जुट गई है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा वोट अपने पक्ष में इकट्ठा किया जा सके. दोनों दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 8:22 PM
an image

UP Election 2022: गोरखपुर में तीन मार्च को छठे चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर सारी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. सभी पार्टियां अपना वोट बैंक बढ़ाने में जुटी हुई हैं. प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. गोरखपुर में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो वहां से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से महेंद्र पाल सिंह विधायक हैं और अब की बार भी बीजेपी ने उन्हें अपने प्रत्याशी के तौर पर उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी ने अमरेंद्र निषाद को पिपराइच विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है.

चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी

सपा और बीजेपी अपने-अपने तरीकों से जोर आजमाइश में जुट गई है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा वोट अपने पक्ष में इकट्ठा किया जा सके. दोनों दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे हैं.

Also Read: गोरखपुर में 7 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नाम लिए वापस, मैदान में बचे 109 प्रत्याशी
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में कोई मुद्दा ही नहीं बचा है- महेंद्र पाल सिंह

बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक महेंद्र पाल सिंह से जब यह सवाल पूछा गया कि इस बार वह किन मुद्दों को लेकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. पिछले 5 सालों में यहां पर बहुत सारे कार्य हुए हैं. पिपराइच विधानसभा में चीनी मिल बन गई. हमारे यहां दो पुल की बहुत डिमांड थी, जिसमें एक पुल बनकर तैयार हो चुका है और दूसरा पुल की वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है. चुनाव के बाद उसका भी कार्य शुरू हो जाएगा.

Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की जब्त होगी जमानत- रवि किशन
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र मेंं बहुत सारी सड़कें बनी हैं- महेंद्र पाल सिंह

विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारी सड़कें बनी है. हमने अपने विधायक निधि को बेचने का कार्य नहीं किया है. पिछली सरकारों ने अपने विधायक निधि को बेचने का काम किया है. विकास का इन लोगों से कोसों नाता नहीं था.

भारतीय जनता पार्टी के साथ सभी लोग हैं- महेंद्र पाल सिंह

निषाद और अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या आपके क्षेत्र में ठीक हैं, क्या वह आपके साथ हैं, इस सवाल पर विधायक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के साथ सभी लोग हैं. भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है. उसी को लेकर हम लोग आगे कार्य करते हैं. कोई प्रत्याशी एक जाति, एक वर्ग के मतों से चुनाव नहीं जीत सकता, जब तक उसको सभी समाज का वोट नहीं मिलेगा. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह चुनाव नहीं जीत सकता है.

बीजेपी ने रोजगार छीनने का काम किया है- सपा प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद

वहीं, दूसरी तरफ जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद से बात की गई कि वह जनता के पास किन मुद्दों को लेकर जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि हम अपने विधानसभा में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों को लेकर जनता के पास जा रहे हैं. आप देख रहे हैं इस सरकार में नौजवानों के पास रोजगार नहीं है. जिन लोगों के पास रोजगार था, भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल और नोटबंदी में उनका रोजगार छीनने का काम किया है.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर शहर सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे सीएम योगी- राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी ने नहीं पूरा किया वादा- अमरेंद्र निषाद

अमरेंद्र निषाद ने कहा, बीजेपी ने वादा किया था कि 2 करोड़ रोजगार हर वर्ष देंगे, लेकिन अभी तक कोई ऐसा डाटा नहीं मिला कि उन लोगों ने रोजगार दिया हो. इस सरकार में किसान परेशान हैं. उनके फसलों का मूल्य समय से नहीं मिल पा रहा है. इस सरकार में महंगाई चरम पर है. आप अगर रसोई घर में जाएं तो वहां सिलेंडर से लेकर सरसों के तेल तक के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. हर वस्तुओं की कीमत इस सरकार में बढ़ी है.

बीजेपी सरकार में गरीब और किसान परेशान – अमरेंद्र निषाद

सपा प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद ने कहा कि इस सरकार में गरीब और किसान परेशान है. इस सरकार में नौजवान परेशान है. इस सरकार में शिक्षा महंगी हो गई है. इस बार सभी लोगों ने यह मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को यहां से उखाड़ कर फेंक देंगे और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पिपराइच से साइकिल को दौड़ाने का काम करेंगे.

हम अधिक से अधिक मतों से जीतेंगे- अमरेंद्र निषाद

इस सवाल पर कि आप कितने वोटों से विजयी हो रहे हैं, सपा प्रत्याशी ने बताया कि इसका आंकलन हम कैसे कर सकते हैं, लेकिन जो जनता का रुझान दिख रहा है, उसके मुताबिक हम अधिक से अधिक मतों से यहां से जीतकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करने जा रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022: होली के मूड में रवि किशन, UP Me Sab Ba-2 में गाया- बाइस के ख्वाहिश छोड़ द बबुआ…
बीजेपी केवल झूठ बोलने का काम करती हैं- अमरेंद्र निषाद

इस सवाल पर कि जब चुनाव आता है तो नेताओं के भाषा बदल जाते हैं. अमरेंद्र निषाद ने कहा कि बीजेपी केवल झूठ बोलने का काम करती है और आज तक झूठ बोलती ही आई है. कभी उनको गर्मी दिखने लगती है. हमारे नेता ने खुलेआम कहा है कि आप गर्मी निकालोगे, हम रोजगार निकालेंगे. हम भर्ती निकालेंगे, हम लोग बोल नहीं बदलते हैं. भारतीय जनता पार्टी का स्वभाव है झूठ बोलना और जुमले फेंकना और इस बार उनका जुमला भी काम नहीं आने वाला है. जनता ने मन बना लिया है. इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. सभी वर्गों के लोग मिलकर साइकिल पर वोट देने जा रहे हैं.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version