अलीगढ़ में लव जिहाद का मामलाः बड़ी बेटी ने कहा- जावेद के जेल जाने से मैं और मेरे बच्चे कीड़े की जिंदगी जिएंगे
अलीगढ़ः अभय कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 146/ 23, जिसमें पीड़िता किसी के साथ चली गई थी. उस संबंध में मुकदमा धारा 366 में दर्ज किया गया है और पीड़िता के 161 व 164 का बयान कराया गया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का मामला बैकफुट पर आ गया . हिंदू परिवार की बेटी कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. हालांकि घटना को लेकर थाना कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. जावेद की पत्नी मोना ने बताया कि बहन की गलतफहमी के चलते यह सब हुआ है. मोना ने बताया कि मेरा पति मुसलमान है और मैं हिंदू हूं. हमारी शादी हुई है. जावेद के साथ सात सालों से रह रही हूं. उसने कभी मुसलमान बनने के लिए दबाव नहीं बनाया. न ही बहन को ही मुसलमान बनने के लिए कभी कहा.
छोटी बहन की गलतफहमी के चलते हुआ
मोना ने कहा कि हम अपने तीन बच्चों को पाल रहे थे. हंसी खुशी की जिंदगी कट रही थी. लेकिन गलतफहमी के चलते यह सब हुआ है. मोना ने बताया कि छोटी बहन पति जावेद के साथ चली जाती थी. उसे मना करते, लेकिन वह नहीं मानती है. मोना ने बताया कि धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं है. वह मेरे बच्चों को पाल रहे हैं. बहन और मां को भी सहारा दिया है. मोना ने बताया कि मैंने जावेद से प्रेम किया है.
भाजपा नेता ने करवाई एफआईआर
छोटी बहन की गलतफहमियां के चलते यह सब हुआ है. मोना ने बताया कि एफआईआर भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय ने करवाई है. मोना कहती है जावेद के जेल चले जाने से मैं और मेरे बच्चे कीड़े मकोड़े की जिंदगी जिएंगे. जावेद के शिवाय मेरा कोई नहीं है और बहन ने नादानी में गलती की है. अब मोना पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है. ताकि पति जावेद को राहत मिल सकें.
Also Read: अलीगढ़: डिप्टी जेलर ने कर दिया फरार सपा नेता नदीम अंसारी को सम्मानित, CM योगी से की गई शिकायत
पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 146/ 23, जिसमें पीड़िता किसी के साथ चली गई थी. उस संबंध में मुकदमा धारा 366 में दर्ज किया गया है और पीड़िता के 161 व 164 का बयान कराया गया . आरोपी को गिरफ्तार किया गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़