Loading election data...

बरेली में शादी से पहले मंडप छोड़ भागा दूल्हा, दुल्हन ने पीछा कर बस में दबोचा, जानें फिर क्या हुआ…

बरेली में शादी के फेरे होने की तैयारी थी. इससे पहले ही दूल्हे का मूड बदल गया. फिर फोन पर बात करते हुए मंडप से उठकर चला गया. इसके बाद मंदिर से फरार हो गया. फिर दूल्हे की तलाश में दुल्हन भी दौड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2023 1:44 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अलग तरह का मामला सामने आया है. यहां पिछले ढाई साल से दोनों में मुहब्बत थी. इसके बाद युवक और युवती ने शादी का फैसला लिया. यह दोनों मंदिर पहुंचे. यहां विधिवत रूप से मंडप सजाया गया. शादी के फेरे होने की तैयारी थी. मगर, इससे पहले ही दूल्हे का मूड बदल गया. वह कुछ देर बाद फोन पर बात करता हुआ मंडप से उठकर चला गया. इसके बाद मंदिर से फरार हो गया. दुल्हन ने मंडप पर काफी देर इंतजार किया. मगर, वह नहीं आया. इसके बाद दूल्हे की तलाश में दुल्हन भी दौड़ पड़ी. उसने काफी तलाश की. लेकिन, वह नहीं मिला. इसके बाद बस अड्डे पहुंची, तो दुल्हा बस में बैठ कर फरार हो चुका था. दुल्हन ने करीब 20 किमी तक पीछा किया. इसके बाद बस से उतारकर दूल्हे को ले आई. दोबारा मंडल में बिठाकर दोनों ने रस्म के बाद शादी की.

घर भागने की फिराक में था दूल्हा

दूल्हा बस में सवार होकर भागने की फिराक में था. मगर, उसको दुल्हन ने पकड़ लिया. दोनों के बीच करीब ढाई वर्ष से प्रेम था. इसके बाद शादी का फैसला लिया. दूल्हे ने घर जाने की बात बताई. शादी के मंडप से भागने के बाद करीब दो घंटे तक ड्रामा चला. इसे तमाम लोग देख रहे थे. लेकिन साहसी दुल्हन ने पीछा नहीं छोड़ा. वह सात फेरे लेने तक संघर्ष करने में पीछे नहीं रही.

एक- दूसरे को सजाया

आपसी सहमति से भूतेश्वर नाथ मंदिर में मंडप सजाया गया. दोनों ने एक दूसरे को सजाया था. सभी तैयारियां हो चुकी थी. दुल्हन सजी बैठी थी. काफी देर तक दूल्हा मंडप नहीं लौटा. इसके बाद दुल्हन ने उसको फोन लगाया और जानकारी ली. इसमें पता चला कि वह भागने की तैयारी में है. सजी सजाई दुल्हन मंडप से उठकर दूल्हा को पकड़ने गई और बस में बैठकर भागने की तैयारी में दूल्हा को धर दबोचा. दुल्हा ने कहा कि वह अपनी मां को लेने जा रहा है. उसके बाद शादी करेगा. लेकिन दुल्हन नहीं मानी और मंदिर परिसर में सजे मंडप ले जाकर साथ फेरे लिए.

Also Read: बरेली में सियासत की शिकार हुई विवाहिता, चेयरमैन पद OBC होने पर पिछड़ी जाति की युवती से की शादी, हारने पर…
यह था मामला

बरेली में पुराना शहर निवासी एक युवती का करीब ढाई साल से बिसौली (बदायूं) निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने जीवन भर साथ जीने-मरने की वादा भी किया. युवती के घर वालों को इसकी भनक लग गई. बदनामी से बचने के लिए प्रेमी युवक से शादी करने की सलाह युवती को दी. युवती ने अपने प्रेमी को शादी करने के लिए रजामंद किया.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version