Love Story: मिस कॉल से शुरू प्यार, फिर धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, बच्चा होने के बाद बोला तीन तलाक
आगरा में मिस कॉल से प्यार की कहानी शुरू हुई और शादी तक पहुंच गयी. इसके बाद युवक-युवती के बीच शादी भी हो गयी. दोस्ती में नया मोड़ तब आया, जब युवती को पता चला कि जिस युवक से प्यार करती हूं वह हिंदू धर्म से नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म से है.
आगरा. आगरा में एक दिन आई मिस कॉल से प्यार की कहानी शुरू हो गयी. युवक-युवती की दोस्ती में नया मोड़ तब आया, जब युवती को पता चला कि जिस व्यक्ति से उसने दोस्ती की है. वह हिंदू धर्म से नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म से है. मुस्लिम युवक ने युवती को घर में बंधक बनाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया और निकाह कर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. युवती को जब पता चला कि उसका पति ऐसा कई लड़कियों के साथ कर चुका है. तब उसने थाना रकाबगंज में शिकायत की. शिकायत करने के बाद जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट की शरण ली. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना रकाबगंज में दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के मोबाइल पर करीब साल 2017 में एक नंबर से मिस कॉल आई. युवती ने जब कॉल किया तो दूसरी तरफ से एक युवक जिसने अपना नाम राजा बताया और बात करने लगा. इसके बाद युवक ने कहा कि मुझसे दोस्ती कर लो, तो युवती ने रॉन्ग नंबर बोलकर फोन काट दिया. लेकिन युवक द्वारा कई बार युवती को दोस्ती के लिए फोन किया जाने लगा. आखिरकार युवक और युवती की दोस्ती हो गई.
मिस कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी
कुछ समय की दोस्ती के बाद आरोपी युवक राजा उर्फ मोइन खान ने पीड़ित युवती को शादी के लिए प्रपोज किया और अपने परिवार से मिलाने के लिए बालूगंज स्थित अपने घर पर ले गया. जब युवती उसके घर पहुंची तब उसे जानकारी मिली कि राजा हिंदू नहीं बल्कि दूसरे समुदाय से है. जिस पर युवती गुस्सा होकर घर जाने लगी. लेकिन आरोपी राजा उर्फ मोइन खान उसका पिता रियाज, मां जरीना, बहन बुशरा, मुस्कान और तनु ने युवती को जबरदस्ती पकड़कर घर में बंधक बना लिया और अपने समाज के मौलवी को बुलाकर बिना उसकी मर्जी के धर्म परिवर्तन करा दिया. जिसके बाद युवती को नया नाम निशा खान दिया गया. इतना ही नहीं परिवार के लोगों द्वारा जबरदस्ती पीड़ित युवती का निकाह भी करवा दिया गया और निकाह नामे पर दस्तखत भी करवा लिए गये. कई बार युवती ने घर से भागने की सोचा. लेकिन उसे जबरदस्ती घर में बंधक बनाकर रखा गया और उसका शारीरिक शोषण भी किया गया.
Also Read: ICSE 10th 12th Result 2023: लखनऊ के आर्यन तारिक ने किया ऑल इंडिया टॉप, दूसरे नंबर पर आयशा खान
मामले की जांच में जुटी पुलिस
युवती के अनुसार कुछ समय बाद राजा उर्फ मोइन से उसे एक बेटा पैदा हुआ. 1 दिन घर में सफाई करते समय उसके हाथ में कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे, जिससे उसे जानकारी मिली कि राजा उर्फ मोइन उससे पहले कई और हिंदू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. राजा और उसके परिवार वाले लव जिहाद के इस काम में उसका साथ देते हैं. जब उसने इस बात का विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. वहीं उसे धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो तेरे घर वालों को मार देंगे. दहशत की वजह से कुछ दिन तक युवती ने किसी से शिकायत नहीं की. लेकिन कुछ समय बाद उसने इसकी शिकायत थाना रकाबगंज में की पर उसकी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया और न्यायालय के आदेश पर थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मुकदमे में जांच पड़ताल की बात कह रही है.