Bihar Crime News: मुंगेर में रविवार को अपूर्वा दुल्हन बनी हुई थी. बारात दरवाजे पर आने ही वाली थी और दुल्हन को ब्यूटी पार्लर में तैयार किया जा रहा था. अचानक उसका सिरफिरा आशिक ब्यूटी पार्लर आ पहुंचा और उसने अपूर्वा को गोली मार दी. अपूर्वा बाल-बाल बच गयी लेकिन गोली लगने से जख्मी हो गयी. वहीं जहां बारात का स्वागत करना था वहां सन्नाटा पसर गया. अफरातफरी का माहौल बन गया. खबर जंगल में आग की तरह फैली. जानिए अपूर्वा की शादी का फिर क्या हुआ..
सिरफिरे आशिक के कारण घरों में मातम
सिरफिरे आशिक के कारण कई घरों में मातम परस गया. एक ओर जहां घायल लड़की का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद शहर के विवाह भवन में पहुंची बारात वापस लौट गया और शादी भी रूक गयी. इतना ही नहीं खाना व डेकोरेशन पर लाखों रूपया बर्बाद हो गया.गोली से घायल लड़की सदर अस्पताल से रेफर होकर निजी अस्पताल में इलाजरत है.
सिंदूर दान की रस्म अदा करने का दबाव बनाते रहे लेकिन…
घायल युवती के परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर दुल्हा के पिता मयदरियापुर निवासी अरूण पर सिंदूर दान की रस्म अदा करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन रात में ही बारात लौट गयी. सोमवार की सुबह करीब 3 बजे तक समाज के कई लोगों द्वारा सिंदूर दान कराने का दबाव बनाया गया. लेकिन लड़के के पिता ने शादी करने से मना तो नहीं किया लेकिन यह कहकर कि पहले लड़की की इलाज जरूरी है. अभी सिंदूरदान करने वाली स्थिति नहीं है.
Also Read: Bihar Train: भागलपुर- सहरसा के बीच पहली बार चलेगी ट्रेन, जानें कब से दौड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
दो लाख की लागत से बना था पंडाल
अपूर्वा की शादी रविवार की रात होनी थी. शहर के मैरेज हॉल में बारात भी पहुंची. बरातियों के स्वागत को लेकर जहां मैरेज हॉल को दुल्हन की तरह सजाया गया था, वहीं तरह-तरह के लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गयी थी. सदर प्रखंड के मय दरियापुर से बारात 8 बजे पहुंची. शादी का जश्न की तैयारी में सभी तल्लीन थे. तभी 8:30 बजे सूचना मिलती है कि दुल्हन को गोली मार दी गयी, जिसे अस्पताल ले जाया गया. सभी अस्पताल दौड़ गये और बैंड-बाजा की आवाज थम गयी. बताया जाता है कि दो लाख की लागत से पंडाल बनाया गया था. जबकि लाखों के खाने की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया.