झारखंड, छत्तीसगढ़ में लो प्रेशर एरिया, ओडिशा के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा है कि मंगलवार सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी. कम से कम छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट है.

By Mithilesh Jha | October 2, 2023 6:58 PM

Odisha Weather Update: झारखंड और छत्तीसगढ़ में निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय है. इसके असर से ओडिशा के कम से कम छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने कहा है कि ओडिशा में दो अक्टूबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आम लोगों से अपील की है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें. लोग जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मौसम अपडेट में आईएमडी ने कहा है कि दो अक्टूबर को ओडिशा में 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर वर्षा होने की संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. विभाग ने कहा है कि जिन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहां बाढ़ भी आ सकती है. इसलिए लोगों को सुरक्षा के तमाम उपाय कर लेने चाहिए. इसमें पानी वाले इलाकों में जाने से बचना और कमजोर पुल-पुलिया से दूर रहना शामिल है.

मंगलवार सुबह तक ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, केंदुझार, देबगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, कटक और झारसुगुड़ा में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बरगढ़, जाजपुर, खुर्दा, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और पुरी के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने सोमवार को जारी अपने बुलेटिन में कहा, ‘निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है.’ आईएमडी ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए कहा कि झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, देवगढ़ और अंगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसके अलावा बलांगीर, बौध, कटक, ढेंकनाल, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों के लिए भारी बारिश (7 से 11 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ (अद्यतन) जारी किया गया है. मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक के पूर्वानुमान में आईएमडी ने बरगढ़, सोनपुर, बलांगीर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़, संबलपुर, अंगुल, देवगढ़, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल और जाजपुर जिलों के लिए भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

Also Read: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर ने विकराल रूप धारण किया, ओडिशा में भारी बारिश से 100 से अधिक घर बर्बाद, स्कूल बंद

ओडिशा में कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा

पिछले 24 घंटों के दौरान बरगढ़, रायगड़ा, ढेंकनाल, सोनपुर, बौध, संबलपुर, भद्रक, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में व्यापक स्तर पर बारिश हुई. राज्य में औसतन 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने बताया कि कम से कम चार स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा (114 मिमी) बरगढ़ जिले के पदमपुर और रायगड़ा जिले के पद्मपुर में दर्ज की गई.

पदमपुर में 24 घंटे में 110 मिलीमीटर वर्षा

आईएमडी के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान देश में जिन पांच जगहों पर सबसे अधिक वर्षा हुई है, उसमें ओडिशा का पदमपुर भी शामिल है. पदमपुर में 11 सेंटीमीटर वर्षा हुई है. हालांकि, सबसे अधिक वर्षा झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर में हुई है. यहां 190 मिलमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. दूसरे नंबर पर कोंकण का संगमेश्वर देवरुख है, जहां 160 मिलीमीटर, छत्तीसगढ़ के कुसमी में 130 मिलीमीटर, ओडिशा के पदमपुर में 110 मिलीमीटर और बिहार के हिसुआ में 100 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

Also Read: Weather Alert: आईएमडी ने ओडिशा के 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, बाढ़ की आशंका

बारिश के दौरान वज्रपात से कैसे बचें?

मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका रहती है. ऐसे में लोगों को कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है, ताकि उसके असर को कम किया जा सके. आप भी जान लें, कौन से हैं वो उपाय.

  • किसी भी सूरत में किसी पेड़ के नीचे शरण न लें.

  • अगर तालाब, झील या कहीं पानी में स्नान कर रहे हैं या उसके आसपास हैं, तो तत्काल वहां से बाहर निकलें. अगर धान की रोपाई कर रहे हैं, तो भी खेत से बाहर निकल जाएं.

  • किसी सुरक्षित पक्के छत के नीचे चले जाएं. बिजली कड़कने की आवाज के आधे घंटे बाद तक किसी सुरक्षित छत के नीचे ही रहें.

  • अगर आसपास कोई पक्का मकान या छत नहीं है, तो तत्काल वज्रपात से बचने के उपाय करें. पैर और सिर को मोड़कर आपस में मिला दें. खुद को गेंद के आकार का बना लें. दोनों हाथों से दोनों कानों को बंद कर लें, ताकि आपका शरीर जमीन के संपर्क में कम से कम रहे.

  • अगर यात्रा कर रहे हैं, तो अपनी कार, बस या ट्रेन में ही बने रहें. उससे बाहर न निकलें.

  • अगर बिजली कड़कती है, तो उस वक्त विद्युत उपकरणों का बिल्कुल इस्तेमाल न करें. मोबाइल फोन का भी नहीं.

  • अगर किसी इलाके में बिजली का तार नीचे गिरा है, तो उस इलाके में बिल्कुल न जाएं.

Next Article

Exit mobile version