LPG Price Updates: क्या रसोई गैस की कीमत होगी कम ? बजट से महिलाओं को है बहुत उम्मीद
LPG Price Updates: जनवरी का महीना समाप्त होने वाला है. अब हम नये महीने यानी फरवरी में प्रवेश करने वाले हैं. बजट से महिलाओं को उम्मीद है कि उनके रसोई के बजट का ख्याल मोदी सरकार रखेगी और रसोई गैस की कीमत पर विचार करेगी.
LPG Price Hike: देश की जनता महंगाई से त्रस्त है. इस बीच महिलाओं को उम्मीद है कि बजट ऐसा होगा जिससे उन्हें राहत मिलेगी. मुंबई की रहने वाली अनीता रेडेकर जो एक कैंटीन चलातीं हैं, उन्होंने कहा है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बहुत ज्यादा है. एक सिलेंडर के लिए 1100 रुपये प्रति माह का भुगतान करना पड़ रहा है. जो किचन पर भारी साबित हो रहा है. मैं एक कामकाजी महिला हूं और मेरे दो बच्चे हैं. प्रति माह 11,000 रुपये मेरी कमाई है. बढ़ती महंगाई के बीच खर्चों का प्रबंधन करना मुश्किल हो जाता है.
दिल्ली की एक गृहिणी ने बजट की उम्मीद पर कहा कि पहले मासिक घरेलू बजट 25,000 रुपये हुआ करता था जिससे सभी खर्चे पूरे हो जाते थे, लेकिन अब महंगाई की वजह से मासिक बजट 50,000 रुपये हो गया है. हम सबसे ज्यादा खर्च बच्चों की पढ़ाई पर करते हैं. आपको बता दें कि इस बार महिलाओं को महंगाई से मुक्ति की उम्मीद केंद्र की मोदी सरकार से हैं. अब देखना है कि एक फरवरी को जब बजट पेश होगा तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिलाओं को कितना ख्याल रखती है.
Also Read: LPG Price : एक हजार नहीं अब आपको 500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर!
हर महीने की एक तारीख को होती है समीक्षा
यहां चर्चा कर दें कि जनवरी का महीना समाप्त होने वाला है. अब हम नये महीने यानी फरवरी में प्रवेश करने वाले हैं. हर महीने की एक तारीख को तेल कंपनियां समीक्षा करने के बाद एलपीजी की कीमत पर फैसला लेतीं हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या रसोई गैस की कीमत फिर बढ़ जाएगी. हालांकि इस बार जनता को उम्मीद है कि केंद्र की मोदी सरकार एलपीजी को लेकर कुछ फैसला लेगी, जिससे रसोई के बजट को सुधारने में मदद मिलेगी.
Earlier, the monthly household budget used to be Rs 25,000 which used to cover all expenses. But now due to inflation, the monthly budget has gone up to Rs 50,000. We spend most on the education of children: A housemaker from Delhi, on 2023 Budget expectation pic.twitter.com/ilgTgruQPj
— ANI (@ANI) January 30, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था ये ऐलान
गौर हो कि पिछले साल मई के महीने में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अब एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी. एक साल में 12 सिलेंडर पर यह सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए ही होगी.
Mumbai | Price of LPG cylinders is very high. Paying Rs 1100 p/m for a cylinder is steep. Being a working mother with two children who earns Rs 11,000 per month, it gets difficult to manage expenses amid rising inflation: Anita Redekar, a canteen worker on Budget expectation pic.twitter.com/pHTDxNtDtt
— ANI (@ANI) January 30, 2023