Lucknow Nearby Hill Station: नवाबों के शहर लखनऊ के आसपास हैं बेहद खूबसूरत टॉप 4 हिल स्टेशन, देखें यहां

Lucknow Nearby Places to Visit: लखनऊ को "नवाबों का शहर" भी कहा जाता है. आइए जानते हैं लखनऊ के आसपास मौजूद 4 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में. जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

By Shweta Pandey | January 22, 2024 12:48 PM
undefined
Lucknow nearby hill station: नवाबों के शहर लखनऊ के आसपास हैं बेहद खूबसूरत टॉप 4 हिल स्टेशन, देखें यहां 7

Lucknow Nearby Places to Visit: लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी है. यह एक प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर भी है जो गंगा नदी के किनारे स्थित है. इसे “नवाबों का शहर” भी कहा जाता है. आइए जानते हैं लखनऊ के आस पास मौजूद 4 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में.

Lucknow nearby hill station: नवाबों के शहर लखनऊ के आसपास हैं बेहद खूबसूरत टॉप 4 हिल स्टेशन, देखें यहां 8
चित्रकूट

लखनऊ के आसपास हिल स्टेशन की बात हो रही है तो आपको बता दें चित्रकूट सबसे निकटतम हिट स्टेशन है. यहां लोग दूर-दूर से वेकेशन मनाने के लिए आते हैं. ज्ञात हो कि चित्रकूट में ही भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने अपना वनवास बिताया था. लखनऊ से यहां की दूरी करीबन 231 किमी है.

Lucknow nearby hill station: नवाबों के शहर लखनऊ के आसपास हैं बेहद खूबसूरत टॉप 4 हिल स्टेशन, देखें यहां 9
चंपावत

लखनऊ से चंपावत की दूरी 286 किमी है. यह उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित एक प्राचीन पहाड़ी शहर है. जो1615 मीटर की ऊंचाई पर है. इस हिल स्टेशन के बारे में बताया जाता है कि यह सदियों पुराना है. यहां से आप सुंदर और मनोरम दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं.

Also Read: जल्द बना लें भुवनेश्वर, कोणार्क से लेकर पुरी तक घूमने का प्लान, यहां देखें आईआरसीटीसी का ये लेटेस्ट टूर पैकेज
Lucknow nearby hill station: नवाबों के शहर लखनऊ के आसपास हैं बेहद खूबसूरत टॉप 4 हिल स्टेशन, देखें यहां 10
पिथौरागढ़

लखनऊ के सबसे निकटतम हिल स्टेशन पिथौरागढ़ है. जिसकी दूरी करीब 453 किमी है. इसे छोटा कश्मीर भी कहा जाता है. इस दिनों यह जगह बर्फ से ढक चुका है. जिसका नजारा देखने लायक है. अगर आपको बर्फबारी पसंद है तो पिथौरागढ़ जा सकते हैं.

Also Read: Nainital Tourist Places: नैनीताल में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह
Lucknow nearby hill station: नवाबों के शहर लखनऊ के आसपास हैं बेहद खूबसूरत टॉप 4 हिल स्टेशन, देखें यहां 11
भीमताल

लखनऊ के सबसे करीब हिल स्टेशन भीमताल है. जिसकी दूरी करीब 388 किमी है. यहां मौजूद विशाल झील पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. सर्दी के मौसम में भीमताल हिट स्टेशन का नजारा देखने लायक होता है. चारों ओर से पहाड़ों और हरे-भरे हरियाली से घिरा यह जगह इस समय बर्फ के सफेद चादर से ढक चुका है.

Also Read: सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें
Exit mobile version