Loading election data...

बिहार में कोरोना वैक्सीन लगवाने पर निकल रही लॉटरी, लोग जीत रहे साइकिल, पंखे और घड़ी जैसे पुरस्कार

कोरोना संक्रमण के तीसरे संभावित लहर को देखते हुए अब टीकाकरण की तैयारी बिहार में भी तेज हो गयी है. लोगों को जागरुक करने अब नये-नये तरीके आजमाए जा रहे हैं. कटिहार जिले में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब लोगों को वैक्सीन के लिए जुटाने में प्रशासन ने लॉटरी की मदद ली. टीकाकरण में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें इसे लेकर कटिहार में टीका लो उपहार पाओ की व्यवस्था की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 8:58 AM

कोरोना संक्रमण के तीसरे संभावित लहर को देखते हुए अब टीकाकरण की तैयारी बिहार में भी तेज हो गयी है. लोगों को जागरुक करने अब नये-नये तरीके आजमाए जा रहे हैं. कटिहार जिले में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब लोगों को वैक्सीन के लिए जुटाने में प्रशासन ने लॉटरी की मदद ली. टीकाकरण में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें इसे लेकर कटिहार में टीका लो उपहार पाओ की व्यवस्था की गई.

कटिहार के वार्ड नंबर 45 भट्ठा टोला में वार्ड पार्षद मंजूर खान ने टीका लो उपहार पाओ लकी ड्रॉ की व्यवस्था कर टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटा ली. दरअसल अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां लोग टीका लेने नहीं पहुंच रहे और टीकाकरण का ग्राफ काफी नीचे है. प्रशासन लोगों को टीका लेने जागरुक भी कर रही है. इसी क्रम में वार्ड नंबर 45 भट्ठा टोला के पार्षद ने टीकाकरण का अनोखा अभियान चलाया.

इस वार्ड में टीका लेने वाले लोगों के उपर उपहारों की बारिश् की गयी. टीका लेने वालों को एक कुपन दिया गया और लकी ड्रॉ के जरिये लोगों के बीच उपहार बांटे गये. जिसका असर भी सामने दिखा और यहां टीकाकरण का ग्राफ तेजी से बढ़ा. शनिवार देर शाम 6 बजे तक 750 लोग कोरोना का टीका ले चुके थे. टीका लेने वाले लोगों के बीच जिला पदाधिकारी ने उपहार बांटे. लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद लॉटरी में पंखा, टीवी, साइकिल और घड़ी वगैरह मिल रहे थे.

Also Read: बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए अंतिम डेट व ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी

जिला पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे पहलों से लोगों के बीच उत्साह को देखा जा सकता है. बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. डीएम ने कहा कि ऐसे पहल से जो रिजल्ट सामने आया है उससे सभी प्रभावित हैं. इसे आगे अमल करने पर सोचा जाएगा. वहीं 18 साल से उपर के लोगों को वैक्सीन लेने की अपील भी डीएम ने की.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version