Lumpy Skin Disease: लंपी रोग दुधारू पशुओं के लिए बना संकट, अलीगढ़ में रोकथाम के लिए 62 टीमें हुई गठित
अलीगढ़ में गोवंश में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए 62 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही गौशाला स्थलों में विशेष साफ सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव करते हुए पशुपालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
Aligarh: अलीगढ़ में गोवंश में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए 62 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही गौशाला स्थलों में विशेष साफ सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव करते हुए पशुपालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. लंपी वायरस को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की. इस दौरान लंपी बीमारी की रोकथाम पर चर्चा करते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने, उपचार, पशु प्रबंधन, टीकाकरण एवं अन्य निरोधक उपायों के साथ ही प्रशिक्षण देकर जागरूकता के संबंध में विचार विमर्श किया गया.
पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि लंपी स्किन डिज़ीज की रोकथाम के लिए 62 टीमों का गठन किया गया है. हालांकि, जनपद में अभी कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया है. पिछले साल विकास खण्ड टप्पल से आरम्भ होकर खैर, लोधा, धनीपुर, अकराबाद एवं अतरौली समेत कुल 14777 गौवंश प्रभावित हुए थे. उन्होंने बताया कि इस बीमारी में गौवंश के शरीर में गांठें बन जाती हैं, इसे आसानी से पहचाना जा सकता है. वर्तमान में 10 हजार वैक्सीन प्राप्त हुईं थीं, जिसको गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश को लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमण फैलने की स्थिति में पर्याप्त औषधियां एवं लॉजिस्टिक्स उपलब्ध हैं.
मुख्य विकास अधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि गठित टीम पूरी तरह से सक्रिय रहकर बीमारी पर निगाह रखें. यदि कोई मामला प्रकाश में आता है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उपचार सुनिश्चित करें. वैक्सीन प्राप्त करने के लिए निदेशालय में पत्राचार करें. गौआश्रय स्थलों में विशेष साफ-सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव कराते हुए पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा.