12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan/Lunar Eclipse 2020 Today LIVE Updates: कुछ समय लगने वाले चंद्र ग्रहण में क्यों नहीं सूतक काल, जानिए क्या है ज्योतिषियों की राय

Chandra Grahan 2020 Sutak Time in India: रात 11 बजकर 16 मिनट से लगा चंद्र ग्रहण अब खत्म हो गया है. यह ग्रहण भारत समेत यूरोप के अधिकांश भाग, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों से देखा गया. यह ग्रहण ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर लगा था. शुक्रवार रात11 बजकर 16 मिनट से रात 2 बजकर 34 मिनट तक रहा. यह चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण (Penumbral lunar eclipse) था. इस समय पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. इसलिए इस ग्रहण को ज्योतिष बहुत ही प्रभावशाली मान रहे है. इस ग्रहण के बाद यह देखना है कि क्या देश-दुनिया में कोरोना वायरस पर क्या असर पड़ेगा. वहीं इसी महीने 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर बनी हुई है. आज जो ग्रहण लगा है, इस ग्रहण का भी प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. जानिए चंद्रग्रहण और सूतक काल के बारे में.

लाइव अपडेट

चंद्र ग्रहण से वृश्चिक लग्न वालों को रहना होगा सावधान

आज का उपच्छाया चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि पर लग रहा है. वृश्चिक राशि पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावन है. इस राशि के जातकों को 108 बार चंद्र ग्रह के बीज मंत्र का जप करना चाहिए.

ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से करना चाहिए परहेज

ग्रहण के दौरान, यह माना जाता है कि पृथ्वी पर हानिकारक किरणें फैल जाती हैं. इसलिए घर के अंदर रहना चाहिए और सीधे ग्रहण देखने से बचना चाहिए.

उपछाया चंद्रग्रहण: सूतक काल की मान्यता नहीं

ये चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है, इस कारण ज्योतिष गणना में इसके लिए सूतक काल की मान्यता नहीं दी गई है. लेकिन जो लोग ग्रहण को मानते हैं वे ग्रहण काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करेंगे. हालांकि ग्रहण का समय आधी रात है.

ग्रहण के दौरान इन चीजों को खाने में होती है पाबंदी

वैसे ते ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने के लिए मनाही रहती है, पर इस दौरान मांसाहारी खाना खाने से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए. यह भी माना जाता है कि ग्रहण के दौरान शराब, खमीर और हाई प्रोटीन खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे पचाने में अधिक वक्त लगता है.

रात्रि पक्ष के किसी भी भाग से देख सकते हैं ग्रहण

चंद्रग्रहण को पृथ्वी के रात्रि पक्ष के किसी भी भाग से देख सकते है. जहाँ चंद्रमा की छाया की लघुता के कारण सूर्यग्रहण किसी भी स्थान से केवल कुछ मिनटों तक ही दिखता है, वहीं चंद्रग्रहण की अवधि कुछ घंटों की होती है.

Chandra Grahan 2020 : जानिए रांची और झारखंड के लोगों को कैसा दिखेगा चंद्रग्रहण? देखें ग्राफिक्स

ग्रहण के दौरान बचें वाद-विवाद से

ग्रहण के दौरान वाद-विवाद से बचना चाहिए. वाद-विवाद होने से पितृगण की कृपा नहीं बनती. पितृगणों के नाम पर दान भी करना चाहिए.

Chandra Grahan 2020 LIVE Updates: चंद्रग्रहण कितने बजे से? कहां दिखेगा? सूतक काल... हर जानकारी के लिए क्लिक करें

ग्रहण के दौरान शुभ कार्य शुरू नहीं करने चाहिए

ग्रहण के दौरान शुभ कार्य को नहीं करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान किसी नए कार्य की शुरूआत भी नहीं होती है. ग्रहण के वक्त सिलाई, बुनाई और कढ़ाई नहीं करने को कहा जाता है.

Chandra Grahan 2020, Sutak Timing in India: आज लगेगा चंद्र ग्रहण, नहीं होगा ग्रहण में कोई सूतक काल, जानिए क्यों

मानसिक रोगी दूर रहें ग्रहण से

चंद्र ग्रहण के देखने के बाद लोगों पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं. ग्रहण के दौरान आप उद्विग्न, विचलित या क्रोधित रह सकते हैं. चंद्र ग्रहण देखने से सिर में भारीपन की शिकायत हो सकती है. मानसिक बीमारियों से ग्रस्त लोगों को चंद्र ग्रहण से दूर रहने की सलाह दी जाती है. चंद्र ग्रहण अगर आपकी राशि के लिए अशुभ बताया जा रहा है तो फिर इसे देखने का प्रयास न करें.

Chandra Grahan 2020 Date, Timings in India: आज रात लगेगा उपच्छाया चंद्र ग्रहण, जानिए चंद्रगहण से क्या असर होता है हमारी ऊर्जा पर

गर्भवर्ती महिलाओं को इन बातों पर देना होगा ध्यान

आज चंद्र ग्रहण लग रहा है. चंद्रग्रहण में गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया से भी बचना चाहिए, क्योंकि ग्रहण की छाया का कुप्रभाव से गर्भस्थ शिशु पर पड़ने का डर रहता है, जो बच्चे की सेहत के लिए नुकसानदेह होता है. ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं एक नारियल हमेशा पास रखें और उसे अपने पास ही रखकर सोएं. लेकिन यह उपछाया ग्रहण है, इसलिए इस बात के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. 21 जून को जब सूर्यग्रहण लगेगा तब इस बात का ध्यान रखना होगा.

जानें ग्रहण के दौरान कौन से काम नहीं करना चाहिए

ग्रहण के दौरान आपको भगवान की मूर्ति को स्‍पर्श नहीं करना चाहिए, इसके साथ ही घर के पूजा स्‍थल में भी आपको पर्दा या फिर कोई कपड़ा डाल देना चाहिए. ध्‍यान रखें कि इस दौरान भगवान को भी ग्रहण के दर्शन न हों. ग्रहण के समय सभी धार्मिक स्‍थानों के कपाट बंद हो जाते हैं. वहीं खाने-पीने के समान में तुलसी पत्ता डाल देनी चाहिए.

जानिए किन राशि वालों को रहना होगा सतर्क

आज साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि आज जो लग रहा है यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसमें सामान्य क्रियाकलापों पर ज्यादा पाबंदियां नहीं होती हैं. सामान्य ग्रहण की तरह इसमें सूतक काल भी नहीं होता है. इस ग्रहण काल का असर मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर सबसे ज्यादा होगा. यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगने जा रहा है. ग्रहण काल रात 11 बजकर 16 मिनट से 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

कई राशियों पर पड़ेगा इस ग्रहण का प्रभाव

आज चंद्र ग्रहण लग रहा है. इस दौरान सभी लोग यह जानने की कोशिश कर रहे है कि लगने वाला ग्रहण किस राशि में पड़ेगा. यह ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है. यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. इस लिए वृश्चिक राशिवालों को अधिक सावधानी बरतनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें