11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार का पंचनामा के बाद अब ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से लव रंजन ने साबित किया की वो हैं क्वर्की टाइटल के सरताज

ऐसे आप भी अपने दिमाग पर जोर डालिए और सोचिए कि आखिरी बार कब कोई फिल्म अपनी स्टार कास्ट से ज्यादा अपने अनोखे, आकर्षक और बोल्ड टाइटल के लिए सुर्खियां में आई थी? लेकिन बात जब लव रंजन की फिल्म रिलीज की होती है तो टाइटल ही सबसे पहले सबका ध्यान खींचता है.

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर लव रंजन की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की चुलबुली और शरारती दुनिया का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था और इसने अपने कूल और सैसी टाइटल के साथ दर्शकों के बीच एक बड़ी चर्चा पैदा कर दी थी. यह पहली बार है जब किसी टाइटल की घोषणा ने दर्शकों पर इस तरह का प्रभाव डाला है, जिससे ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अब तक की सबसे इम्पैक्टफुल टाइटल अनाउंसमेंट में से एक बन गया है.

लव रंजन अपने फिल्मों के टाइटल से खींचते हैं ध्यान

ऐसे आप भी अपने दिमाग पर जोर डालिए और सोचिए कि आखिरी बार कब कोई फिल्म अपनी स्टार कास्ट से ज्यादा अपने अनोखे, आकर्षक और बोल्ड टाइटल के लिए सुर्खियां में आई थी? लेकिन बात जब लव रंजन की फिल्म रिलीज की होती है तो टाइटल ही सबसे पहले सबका ध्यान खींचता है. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी लव रंजन की फिल्म का एक ऐसा टाइटल है जो दर्शकों के दिमाग में बेहद अच्छी तरह से रजिस्टर हो चुका है और फिल्म के रिलीज होने की एक्साइटमेंट हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है.

इस फिल्म के नाम ने खींचा ध्यान

यह बॉलीवुड की एक दिलचस्प लव स्टोरी होनेवाली है जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी साथ दिखेगी. इसे लेकर दर्शकों का उत्साह भी बहुत हाई है. कहने में कोई गुरेज नहीं कि प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, छलांग, प्यार का पंचनामा 2 जैसी कई फिल्में देने के बाद, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की घोषणा ने दर्शकों की क्यूरियोसिटी को बढ़ा दिया है.

Also Read: GHKPM Spoiler Alert: विनायक की बात सुनकर पाखी को लगेगा झटका, क्या समझा पायेंगी सईं?
8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

लव रंजन ने अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ नाम देते हुए अपनी फिल्मों के टाइटल्स के लिए वन-लाइनर्स चुनने में अपनी सूक्ष्मता साबित की हैं. इस तरह का एक शानदार टाइटल दर्शकों में केवल उत्साह जगाता है, जिससे वे फिल्म से और अधिक आकर्षित होते हैं. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लव रंजन द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है, वहीं टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया है. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें