Agra : मैनपुरी में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लग्जरी बस में लगी आग, सवारियों ने कूद कर बचाई जान
आगरा/मैनपुरी. थाना करहल क्षेत्र के अंतर्गत आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही यात्रियों से भरी लग्जरी बस में अचानक से आग लग गई. बस चालक ने सूझबूझ दिखाई और बस को रोक कर सवारियों को बाहर निकाल लिया. इससे बड़ा हादसा टल गया.
आगरा/मैनपुरी. मैनपुरी थाना करहल क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी हुई एक लग्जरी बस में सड़क पर चलते हुए अचानक से आग लग गई. आग लगते ही बस चालक ने सूझबूझ दिखाई और बस को रोक कर सवारियों को बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से बस पूरी तरह से जल गई.थाना करहल क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित माइलस्टोन 95 के पास एक लग्जरी डबल डेकर बस निर्वाण राजस्थान से सवारियां लेकर वाराणसी जा रही थी. माइलस्टोन 95 के पास पहुंचते ही बस में अचानक से आग लग गई. जिसकी वजह से बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. और सवारी चीख पुकार करने लगी. कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि बस में कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसकी वजह से यह आग लगी.बस में आग लगते ही सवारियां चीख पुकार करने लगी. ऐसे में बस ड्राइवर रामकेश यादव ने तुरंत बस को रोक दिया. बस के रुकते ही सभी सवारियां बस से बाहर निकल गई. बस में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और पूरी बस आग की चपेट में आकर खाक हो गई.
भगदड़ से यात्रियों का सामान बस में जला
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ और तहसीलदार और यूपीआईडी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वही बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं आग लगने के बाद हुई भगदड़ से कुछ यात्रियों का सामान बस में छूट गया और कुछ यात्री हल्के रूप से घायल भी हो गए.