Aligarh News: मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा यात्रा पहुंची अलीगढ़, दर्शन करने को उमड़ी भीड़
अलीगढ़ वासी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा यात्रा का सुबह से ही पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे. देर से ही सही रात 8 बजकर 30 मिनट पर यात्रा अलीगढ़ पहुंची.
Aligarh News: मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा यात्रा का सुबह से ही अलीगढ़ वासी पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे. देर से ही सही रात्रि 8: 30 बजे यात्रा अलीगढ़ पहुंची. मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा के अविस्मरणीय दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई. जनपद में 150 से ज्यादा जगहों पर मां अन्नपूर्णा प्रतिमा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यात्रा दोपहर 1 बजे अलीगढ़ पहुंचनी थी, परंतु दिल्ली से प्रतिमा को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने और अलीगढ़ आते-आते बीच में कई स्थानों पर प्रतिमा का स्वागत हुआ, जिसके कारण अलीगढ़ पहुंचते- पहुंचते रात हो गई.
मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े श्रद्धालु
मां अन्नपूर्णा देवी पुर्नस्थापना यात्रा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर के रास्ते अलीगढ़ में गभाना टोल प्लाजा पर पहुंची, जहां प्रतिमा के दर्शन लोगों ने किए. जनपद में 150 से अधिक जगहों पर प्रतिमा का स्वागत किया गया. यात्रा का दौरऊ मोड़, सोमना मोड, कस्बा गभाना, बरौली विधायक के कार्यालय, चूहरपुर, पला सल्लू, बीधा नगर, पचपेड़ा भरतरी, भांकरी, महरावल, भुकरावली पर भी स्वागत हुआ.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में कक्षा 9 और 10 के छात्र कोविड टीकाकरण पर करेंगे प्रोजेक्ट वर्क, जानें क्या है नया आदेश
100 साल पहले गायब हुई थी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा
100 साल पहले ब्रिटिश शासन काल में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा वाराणसी से गायब हो गई थी. इस प्रतिमा को भारत सरकार ने कनाडा से हासिल किया और इसे उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया. उत्तर प्रदेश सरकार इसे 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित करेगी.
Also Read: Aligarh News: आज अलीगढ़ आएगी अन्नपूर्णा यात्रा, कनाडा से 100 साल बाद लौटी है दुर्लभ तस्वीर, यहां होंगे दर्शन
प्रतिमा का इन लोगों ने किया स्वागत
प्रतिमा का भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, सांसद सतीश गौतम, पूर्व मंत्री व एमएलसी जयवीर सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, यात्रा संयोजक जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, एएमयू नेता अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामसखी कठेरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. सुधीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू, नरेंद्र सिंह लोधी, चंडौस ब्लाक प्रमुख पति रेशमपाल सिंह, जवां ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह, शल्यराज सिंह, अभिमन्यु सिंह, विपिन कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, हिमांशु माहेश्वरी, नीरज गुप्ता, शीलेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, रवेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह मोची, सौरभ शर्मा, अवध बघेल, मनोज ठाकुर, सलराज सिंह आदि ने स्वागत किया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा