बांकुड़ा, प्रणव कुमार बैरागी : वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर होगा बांकुड़ा शहर के प्रणवानंद पल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का पूजा पंडाल. 25 वें वर्ष में पदार्पण कर रहे पूजा पंडाल को सिल्वर जुबली के चलते ही कुछ नया कर दिखाने का बीड़ा उठाया गया है जिसके कारण पूजा कमेटी के द्वारा इस बार वृंदावन के प्रेम मंदिर को ही सामने लाया गया है. पूजा पंडाल को इस प्रकार से संवारा जा रहा है जिससे दर्शनार्थी आनंद का लाभ उठा सकें. पंडाल के भीतर एवं बाहर से गीत-संगीत की धुन भी सुनने को मिलेगी. इसके अलावा विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र होगी.
विद्युत सज्जा का भार चंदन नगर एवं बांकुड़ा जिले के सोनामुखी के कारीगरों को सौंपा गया है वहीं वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज पर बनाए जा रहे पूजा पंडाल को खातरा के विख्यात मोनालिसा आर्ट के चंदन राय द्वारा आकर्षक रूप दिए जाने की कोशिश की जा रही है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र नाथ बनर्जी व सचिव पियूष चक्रवर्ती उर्फ बापी है. इस बारे में सचिव पियूष चक्रवर्ती ने बताया कि 25 वर्ष को लेकर ही वृंदावन की प्रेम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. चतुर्थी के दिन पूजा पंडाल का उद्घाटन होगा. बांस, कपड़े , लकड़ी के काम, प्लाई से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. श्री चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि उद्घाटन के दिन साढे तीन हजार जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किया जाएगा. पूजा से पहले ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है. पूजा के दौरान प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक देखी जाएगी.
Also Read: Teacher Recruitment Scam : ईडी दफ्तर पहुंची अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी, जाने आखिर क्यों…
बांकुड़ा शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में से 15 नंबर वार्ड स्थित प्रणवानंद पल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा का पंडाल भी आकर्षक बनाया जाता है. दूर दराज से दर्शनार्थियों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. जिसके लिए उचित वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जाती है. पूजा पंडाल के प्रांगण से राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बैनर व पोस्टर लगाकर जानकारी दी जा रही है साथ ही सेफ ड्राइव सेव लाइफ से तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है. वृंदावन की तर्ज पर बंन रहे पूजा पंडाल को लेकर इलाके के लोगों में उत्साह व्याप्त है.
Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता