Friday Lakshmi Puja: हर शुक्रवार को करें माता लक्ष्मी की पूजा, जानें विधि और इसका महत्व

Friday Lakshmi Puja: मान्यता है कि आप अगर हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी कू पूजा करें तो आपको धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी.माता लक्ष्मी की पूजा शाम के वक्त होती है, ऐसे में जब भी आप इनकी पूजा करें तो शाम का समय ही चुनें. शुक्रवार को स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2023 6:40 AM

Friday Laxmi Puja: आज शुक्रवार है और आज के दिन लक्ष्मी मां के स्वरूपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि अगर माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो व्यक्ति को धन-धान्य की कमी नहीं रहती है. अगर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर लेते हैं तो धन और समृद्धि के सभी रास्ते खुल जाते हैं.

कैसे करें मां की पूजा

माता लक्ष्मी की पूजा शाम के वक्त होती है, ऐसे में जब भी आप इनकी पूजा करें तो शाम का समय ही चुनें. शुक्रवार को स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा से पहले ही जहां आप लक्ष्मी जी की पूजा करेंगे उसे साफ करके शुद्ध कर लें, इसके बाद पूजा शुरु करें. पूजा में माता को गुलाबी रंग के फूल अर्पित करें ऐसा करना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही इत्र भी चढ़ाएं.

इन तीन कार्यों को करने से बचें

1. उधार लेन-देन: शुक्रवार के दिन उधार लेन-देन से बचना चाहिए. न किसी को उधार पैसे दें और नाहीं किसी से पैसे उधार लें. कहा जाता है कि इस दिन उधार लेन-देन से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

2. किसी को न दें चीनी: पड़ोसी अक्सर घर से कुछ न कुछ मांगने आ जाते हैं, ऐसे में यदि शुक्रवार के दिन कोई चीनी मांगने आता है, तो उसे चीनी बिलकुल भी न दें. ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है. हमारे जीवन में सुख और समृद्धि इसी ग्रह के प्रभाव से आना माना जाता है.

3. इनका न करें अपमान: वैसे तो हर किसी का सम्मान करना चाहिए. लेकिन जाने अनजाने में भी शुक्रवार के दिन किसी भी महिला, कन्या या किन्नर का अपमान न करें और और नाहीं किसी भी तरह के अपशब्द बोलें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और धन की हांनि होती है.

4. घर में न करें गंदगी: कहते हैं मां लक्ष्मी वहीं वास करती हैं, जहां साफ-सफाई होती है. यही वजह है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन से पूर्व घरों की अच्छे से साफ किया जाता है, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करें और उनकी कृपा सदैव बनी रही. 

शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा का है विशेष महत्व

इस दिन लक्ष्मी पूजन से धन की प्राप्ति होती है, ऐसे में अगर आपके घर भी मां लक्ष्मी नहीं टिक रही हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करें साथ ही इस दिन व्रत भी रखें. लक्ष्मी मां को धन की देवी कहा जाता है, इसलिए लोग इनकी पूजा करते हैं. ऐसे में कई उपाय,पूजन,आराधना और मंत्र जाप है जिनकी मदद से आप माता लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं.

शुक्रवार को करें ये उपाय

1. मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शु्क्रवार का दिन बेहद खास माना जाता है. आपने अगर शुक्रवार का व्रत रखा है तो सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान-ध्यान करने के बाद क्रीम रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद श्रीयंत्र की पूजा करें. मान्यता है कि इस दिन श्रीसूक्त का पाठ करना भी बेहद शुभ होता है.

2. शु्क्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजें जैसे कमल का फूल, कौड़ी, शंख, लाल या गुलाबी कपड़ा किसी मंदिर में जाकर अर्पित करें. इससे आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं.

3. कहते हैं कि जिस जगह साफ-सफाई होती है वहीं मां लक्ष्मी का वास होता है. गंदे स्थान से मां लक्ष्मी दूरी बनाकर रखती हैं. ऐसे में अपने घर और कार्यस्थल पर हमेशा साफ-सफाई रखें. खासतौर पर शुक्रवार के दिन कार्यस्थल की सफाई ज़रूर करें. इससे धनलाभ होगा.

4. अपने घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का स्थायी वास चाहते हैं तो पूजा स्थल को ईशान कोण में बनाएं और पूर्व दिशा की ओर बैठकर मां लक्ष्मी का पूजन करें. पूजा स्थल के नजदीक किचन या फिर टॉयलेट नहीं होना चाहिए.

5. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन माता को मिश्री और खीर का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें. यह काफी प्रभावी माना जाता है. उपाय को करने से माता की कृपा जल्द होती है.

मां लक्ष्मी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

Next Article

Exit mobile version