Bihar News : मधेपुरा में भैंस चराने को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
मधेपुरा में भैंस चराने को लेकर हुए एक मामूली विवाद में दो लोगों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलाड़ी पंचायत में भैंस चराने को लेकर एक मामूली सा विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने भैंस चरा रहे युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान अमृत टोला वार्ड नंबर- छह के निवासी अनमोल यादव के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई जिसकी बुधवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने कहा कि राजेश यादव बहियार में भैंस चरा रहा था. इसी बीच ग्वालपाड़ा पंचायत के ओनाही वार्ड नंबर- 12 निवासी सुरेंद्र यादव व वीरेंद्र यादव हथियार के साथ वहां पहुंच गए और फिर राजेश से विवाद करने लगा.
विवाद में सुरेंद्र यादव व वीरेंद्र यादव भैंस चरा रहे युवक से कहने लगें कि तुम्हारा भैंस मेरे पटुआ के खेत में क्यों गया. विवाद के बीच में ही सुरेंद्र व वीरेंद्र ने राजेश पर गोली चला दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की. हत्या से आक्रोशित परिजन ने शव को एनएच-106 पर रख कर ग्वालपाड़ा बस स्टैंड के पास रास्ते को जाम कर दिया. देर शाम तक यहां जाम जारी था.
Also Read: Bihar Train : पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की 11 ट्रेनें, 5 पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रिस्टोरे
मृतक राजेश अपने पांच भाई में चौथा था. इस घटना के बाद से राजेश की पत्नी नन्हकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं राजेश की मां बेचनी देवी की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.