21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी: मामूली विवाद में पति-पत्नी की गोली मार हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

मधुबनी के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में कुछ लोगों ने महादलित परिवार के पति-पत्नी की सरेआम गोली मार हत्या कर दी. उनकी पहचान लाल राम (35) एवं उसकी पत्नी शोभा देवी (30) के रूप में की गयी है. घटना मटकोर के दौरान झालर लाइट लेकर मामूली विवाद में होने की बतायी जा रही है.

मधुबनी के कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में कुछ लोगों ने महादलित परिवार के पति-पत्नी की सरेआम गोली मार हत्या कर दी. उनकी पहचान लाल राम (35) एवं उसकी पत्नी शोभा देवी (30) के रूप में की गयी है. घटना मटकोर के दौरान झालर लाइट लेकर मामूली विवाद में होने की बतायी जा रही है. घटना बुधवार देर रात्रि 11 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क पर कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव निवासी हीरा यादव के पुत्र की शादी के लिए मटकोर में डीजे बज रहा था. डीजे के साथ मजदूर झालर लाइट माथे पर लेकर जा रहे थे. इसमे लाल राम का पुत्र कन्हैया भी झालर लाइट लेकर डीजे के साथ चल रहा था.

इसी बीच गांव के ही आतिश यादव से कन्हैया के बीच कहासुनी होने लगी. इसकी जानकारी कन्हैया ने अपने घर जाकर माता-पिता को दी. जब कन्हैया के पिता ने इस विवाद की शिकायत आतिश यादव से की, तो विवाद उग्र हो गया. अचानक बीच सड़क पर ही आतिश यादव ने लाल राम एवं उसकी पत्नी शोभा देवी के सिर में गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. सभी लोग घटनास्थल से भाग गए. लोगों ने इसकी सूचना कलुआही थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के आक्रोश में मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया. कई घंटे तक सड़क जाम रही. डीएसपी ने जाकर जल्द ही आरोपित को पकड़ने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को शवों का संस्कार कर दिया गया. मुख्य आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें