15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार, SP बोले- एक भी अपराधी नहीं गया नेपाल

बीते 29 मार्च को होली के दिन मधुबनी बेनीपट्टी के महमदपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी बिस्फी के रघौली से प्रह्लाद महतो नामक एक व्यक्ति के घर से हुइ है.

बीते 29 मार्च को होली के दिन मधुबनी बेनीपट्टी के महमदपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी बिस्फी के रघौली से प्रह्लाद महतो नामक एक व्यक्ति के घर से हुइ है. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें मुख्य आरोपित प्रवीण झा, चंदन झा, भोला सिंह, प्रह्लाद महतो, मुकेश साफी, कमलेश सिंह शामिल है.

बुधवार की शाम प्रेस वार्ता करते हुए एसपी डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रघौली के प्रह्लाद महतो के अर्द्धनिर्मित घर में करीब दो से तीन बजे की अहले सुबह छापेमारी की गयी. जिसमें सभी अपराधी एक साथ गिरफ्तार हो गये. इसमें प्रह्लाद महतो को अपने घर में अपराधियो को पनाह दिये जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा.

हालांकि इस छापेमारी व गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ घटना में प्रयुक्त हुए एक भी हथियार बरामद नहीं हुआ. एसपी ने बताया है कि घटना के बाद से ही संभवत: सभी गिरफ्तार अपराधी रघौली में थे. एसपी ने बताया है कि उनके ही निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें बेनीपट्टी के डीएसपी सहित अन्य अधिकारी को शामिल किया गया था. इस टीम का नेतृत्व वे खुद ही कर रहे थे.

एक भी अपराधी नहीं गया है नेपाल

एसपी ने बताया है कि लगातार पुलिस अपना काम कर रही थी. कई प्रकार के आरोप लगाये गये. पर हम लोगों ने कभी भी अपने काम से अन्यत्र नहीं दिमाग लगाया. नतीजा सामने है. कहा कि यह आरोप सरासर गलत है कि अपराधी नेपाल भाग गये या उन्हें नेपाल छोड़ा गया. एसपी ने दावा किया है कि एक भी अपराधी नेपाल नहीं भागा है.

एसपी डा. सत्यप्रकाश ने दावा किया है कि दो से तीन दिन में बचे अन्य अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि इस घटना में चली गोली किस हथियार का है इसके लिये एसएफएल से भी जांच किया जा रहा है. एक भी अपराधी नहीं बच सकेंगे.

अब तक कुल 16 की हो चुकी है गिरफ्तारी

हत्याकांड में बुधवार की अहले सुबह प्रवीण झा सहित छह अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ ही मामले में कुल गिरफ्तारी 16 हो चुकी है. ये सभी गिरफ्तार आरोपी प्रवीण झा, घनश्याम झा, सुनैना देवी, राजेश कुमार झा, ऋिषिकेश कुमार झा, अभिषेक कुमार झा, निखिल कुमार झा, शोभा कांत मेहता, देवेंद्र नाथ ठाकुर उर्फ राजीव ठाकुर, प्रशांत झा, कमलेश सिंह, भोला सिंह, चंदन झा, मुकेश साफी, सोनू चौधरी एवं प्रह्लाद महतो शामिल हैं. एसपी ने बताया है कि सभी अपराधी गांव के ही हैं. मात्र प्रह्लाद महतो ही कमतौल का रहने वाला है.

Also Read: Nawada News: नवादा जहरीली शराब कांड में आया नया मोड़, माफियाओं के नाम आने लगे सामने, एक और पुलिसकर्मी सस्पेंड

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें