19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधुरी दिक्षित ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी Monochrome Picture, यूजर बोले दिल धक धक . . .

madhuri dixit monochrome picture, madhuri dixit instagram, madhuri dixit photoshoot: 90 के दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दिक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी मोनोक्रोम पिक्चर (monochrome picture) शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अभिनय के साथ साथ डांस स्किल्स में भी माहिर माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन अपनी तस्वीर शेयर करती हैं. इस बार माधुरी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. यूजर लिख रहे हैं आज भी जादू कायम है, वहीं एक यूजर ने लिखा है दिल धक धक करने लगा माधुरी मैम.

90 के दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दिक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी मोनोक्रोम पिक्चर (monochrome picture) शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अभिनय के साथ साथ डांस स्किल्स में भी माहिर माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो आए दिन अपनी तस्वीर शेयर करती हैं. इस बार माधुरी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. यूजर लिख रहे हैं आज भी जादू कायम है, वहीं एक यूजर ने लिखा है दिल धक धक करने लगा माधुरी मैम.

क्या है माधुरी की तस्वीर में

तस्वीर में, माधुरी अपने बालों पर एक गजरा पहने हुए है, जबकि वह मिरर पर अपने आपको देख रही है. कजरारी आंखें और एक खूबसूरत टिकली में माधुरी का लुक गजब कर निखर कर सामने आ रहा है.

कलंक में आखिरी बार दिखी थीं माधुरी

पिछले साल रिलीज कलंक में आखिरी बार पिछली साल रिलीज करण जौहर के प्रोडक्शन में बनीं कलंक में नजर आई थीं. इस फिल्म में माधुरी के साथ आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, और संजय दत्त भी दिखाई दिए थे. इससे पहले पिछले ही साल माधुरी दिक्षित अनिल कपूर, अजय देवगन, अरशद वारसी और रितेश देशमुख के साथ टोटल धमाल में भी नजर आईं थीं. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के अंदाज को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने शो को भी जज किया था. इन दिनों भी एक्ट्रेस घर पर रहकर अपने फैंस को डांस के लिए प्रेरित करती रहती हैं.

हाल ही में माधुरी ने शेयर किया था ये वीडियो, मिल चुका है लाखों व्यू

माधुरी दीक्षित ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों पति-पत्नी साथ मिलकर कांदा-पोहा बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच ही उनके पति डॉक्टर नेरे हरी मिर्च खा लेते हैं, जिसके बाद उनकी आंखों से आंसू निकलना शुरू हो जाता है. यह सब देखकर माधुरी दीक्षित की भी हंसी कंट्रोल नहीं हो पाती है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें