OTT को लेकर बोलीं माधुरी दीक्षित- आप कहानियां मन मुताबिक बता सकते हैं और पसंदीदा विषय पर…

माधुरी ने कहा कि निर्माता अब वैश्विक स्तर तक के दर्शकों के लिए कहानियां गढ़ते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ओटीटी पर लोग दुनिया भर से अलग-अलग विषयों की फिल्में और सीरीज देखते हैं. इस कारण यहां (भारत) के लोगों के लिए सामने आ कर इस तरह की साहसिक फिल्म बनाना संभव हो गया है.''

By Budhmani Minj | October 19, 2022 5:42 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म माजा मा पिछले दिनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. अब उनका कहना है कि डिजिटल मंचों ने कहानीकारों को बॉक्स ऑफिस के जाल से मुक्त कर दिया है और कलाकारों के लिए ‘‘साहसी” विषयों पर काम करना संभव बना दिया है. फिल्म ‘मजा मा’ में माधुरी ने पल्लवी पटेल की भूमिका निभाई है, जो कि एक समलैंगिक महिला है और अपने व्यक्तित्व को बनाए रखने की चुनौतियों के साथ अपने परिवार को एक साथ रखने की भरपूर कोशिश करती है.

ओटीटी पर आप कहानियां मन मुताबिक बता सकते हैं

माधुरी दीक्षित ने इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द फेम गेम’ से ओटीटी में कदम रखा था. उन्होंने ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘90 के दशक में समय अलग था. ओटीटी के आने से सिनेमाघरों में फिल्मों को रिलीज करने की बाधाओं के बारे में सोचे बिना ही अलग-अलग कहानियां खुल कर बताई जा सकती हैं. ओटीटी पर आप कहानियों को मन मुताबिक बता सकते हैं और अपनी पसंद के विषय चुन सकते हैं.”

साहसिक फिल्म बनाना संभव हो गया है

माधुरी ने कहा कि निर्माता अब वैश्विक स्तर तक के दर्शकों के लिए कहानियां गढ़ते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ओटीटी पर लोग दुनिया भर से अलग-अलग विषयों की फिल्में और सीरीज देखते हैं. इस कारण यहां (भारत) के लोगों के लिए सामने आ कर इस तरह की साहसिक फिल्म बनाना संभव हो गया है.”

Also Read: Thank God: अजय देवगन की फिल्म के खिलाफ याचिका पर 1 नवंबर को होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला
मेरे अपने अलग प्रशंसक हैं

बता दें कि फिल्म ‘मजा मा’ का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. इसमें गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह और निनाद कामत अहम भूमिका में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अपने अलग प्रशंसक हैं. वह दर्शक जो मुझे हमेशा देखते हैं. हमने जब इस फिल्म को बनाना शुरू किया था, तो हमारा इरादा इसे बहुत संवेदनशीलता और शालीनता के साथ बनाने का था. अगर मेरे इस फिल्म में होने से , इसका संदेश ज्यादा लोगों तक पहुंचता है तो मुझे खुशी होगी.”

Next Article

Exit mobile version