माधुरी दीक्षित को सता रही मां की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट, बोलीं- आज सुबह उठी तो…

माधुरी दीक्षित ने लिखा,' आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया. यह अवास्तविक लगता है. उसने हमें गले लगाना और जीवन का जश्न मनाना सिखाया. उसने इतने सारे लोगों को बहुत कुछ दिया. हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह हमारी यादों में जिंदा रहेंगी.

By Budhmani Minj | March 13, 2023 5:10 PM
an image

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने की मां स्नेहलता दीक्षित का 12 मार्च को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के वैकुंठ धाम में किया गया. अपनी मां के निधन के एक दिन बाद माधुरी दीक्षित ने एक इमोशनल नोट लिखा है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कैसे उनकी दिवंगत मां स्नेहलता दीक्षित ने उन्हें गले लगाकर और जीवन का जश्न मनाना सिखाया.

आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया

उन्होंने लिखा,’ आज सुबह उठी तो आई का कमरा खाली पाया. यह अवास्तविक लगता है. उसने हमें गले लगाना और जीवन का जश्न मनाना सिखाया. उसने इतने सारे लोगों को बहुत कुछ दिया. हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह हमारी यादों में जिंदा रहेंगी. उनकी बुद्धि और सकारात्मकता कमाल थे. हम अपनी यादों के जरिए उनके जीवन को एक साथ मनाएंगे. ओम शांति ओम.’


अपने प्रियजनों को छोड़कर चली गईं

माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि, “हमारी प्यारी आई, स्नेहलता दीक्षित, आज (रविवार) सुबह अपने प्रियजनों को छोड़कर चली गईं.” चार भाई-बहनों में सबसे छोटी माधुरी दीक्षित ने पिछले साल अपनी मां के 90वें जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था.

मां के जन्मदिन पर साझा किया था पोस्ट

उन्होंने अपनी मां की तस्वीरों की एक श्रृंखला के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो, आई! वे कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, जो सबक आपने सिखाया है, वह मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है. मैं केवल आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं.”

Also Read: Satish Kaushik: पुलिस ने सान्वी मालू को भेजा समन, विकास मालू पर सतीश कौशिक से 15 करोड़ लेने का आरोप, जांच जारी
माधुरी दीक्षित की आनेवाली फिल्में

माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित को आखिरी बार करण जौहर निर्मित वेब शो द फेम गेम में देखा गया था. इसमें उनके अपोजिट संजय कपूर और मानव कौल थे. वहीं उनकी फिल्म माजा मां भी रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके अपोजिट गजराव राव दिखे थे. फिल्म में उन्होंने दमदार मां का किरदार निभाया था जिसकी तारीफ हुई थी.

Exit mobile version