Madhuri Dixit की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी बहनें, अनसीन फोटो वायरल, फैंस बोले- उन्हें पहले कभी नहीं देखा

माधुरी दीक्षित ने मदर्स डे के मौके पर फोटो पोस्ट की है. इसमें कुर्सी पर एक्ट्रेस की मां बैठी हुई दिख रही है. उनके साथ उनकी दो बड़ी बहनें रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2022 12:01 PM

बॉलीवुड की धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों रियलिटी शोज में काफी नजर आती हैं. साथ ही वो अपनी पोस्ट से फैंस से जुड़ी रहती है. एक्ट्रेस ने अपनी मां स्नेहलता दीक्षित के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बड़ी बहनें भी नजर आ रही है. ऐसा पहली बार है जब माधुरी ने अपनी बहनों और मां के साथ तसवीर शेयर की है. फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

माधुरी दीक्षित ने शेयर की फोटो

माधुरी दीक्षित ने मदर्स डे के मौके पर फोटो पोस्ट की है. इसमें कुर्सी पर एक्ट्रेस की मां बैठी हुई दिख रही है. उनके साथ उनकी दो बड़ी बहनें रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित दिख रही है. तीनों बहनें ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, मैं जो कुछ भी थी, जो कुछ भी हूं औऱ जो भी मैं होगीं वह सब आपकी होगी आई. हैप्पी मदर्स डे.


फैंस ने किया ये कमेंट

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की इस खूबसूरत तसवीर पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप और आपकी बहन एक जैसे दिखती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप सबकी स्माइल एक जैसी है. एक अन्य यूजर ने लिखा, उन्हें पहले कभी नहीं देखा. कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की.

Also Read: द कपिल शर्मा शो: कपिल शर्मा ने अनिल कपूर को माधुरी दीक्षित का नाम लेकर चिढ़ाया, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट
श्रीराम नेने के साथ दिखी थी माधुरी

हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर माधुरी दीक्षित को उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने ड्राप करने आए थे. श्रीराम ने माधुरी को Porsche 911 कैरेरा एस में एयरपोर्ट पर ड्रॉप किया था. बता दें कि इस कार की कीमत 2.14 करोड़ की है. फैंस ने वीडियो पर खूब सारे कमेंट्स किए थे.


द फेम गेम से ओटीटी डेब्यू किया था माधुरी

माधुरी दीक्षित पिछली बार वेब सीरीज़ द फेम गेम से ओटीटी डेब्यू किया था. द फेम गेम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. इसमें माधुरी के अलावा संजय कपूर और मानव कौल ने अहम रोल निभाया था. संजय उनके पति का किरदार में नजर आए थे. एक्ट्रेस अब फिल्म माजा मां में दिखाई देंगी, जिसमें गजराज राव, बरखा सिंह और ऋत्विक भौमिक भी होंगे.

Next Article

Exit mobile version