21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सैनिक स्कूल से मध्य प्रदेश का छात्र हुआ लापता, एक सप्ताह पहले ही हुआ था नामांकन

सैनिक स्कूल से लापता हुआ छात्र मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस तहसील के नीरारा गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार धाकड़ का 13 वर्षीय पुत्र अंकित धाकड़ बताया गया है. विद्यालय प्रशासन ने छात्र के परिजनों को इसकी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए छात्र की तलाश तेज कर दी है.

गोपालगंज के हथुआ स्थित सैनिक स्कूल से सोमवार की सुबह छह बजे मध्य प्रदेश का एक छात्र के लापता हो गया. जैसे ही छात्र के लापता होने की सूचना मिली, स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. स्कूल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई सार्वजनिक जगहों पर खोजबीन शुरू कर दी गयी. लेकिन, छात्र के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद हथुआ थाने में इसकी सूचना दी गयी है.

मध्य प्रदेश का रहने वाला है छात्र 

सैनिक स्कूल से लापता हुआ छात्र मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस तहसील के नीरारा गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार धाकड़ का 13 वर्षीय पुत्र अंकित धाकड़ बताया गया है. विद्यालय प्रशासन ने छात्र के परिजनों को इसकी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए छात्र की तलाश तेज कर दी है. स्कूल प्रशासन की ओर से उसके साथियों से भी पूछताछ की गई है जिससे स्पष्ट हो सके कि वह स्कूल से निकला कैसे.

एक सप्ताह पहले हुआ था नामांकन 

बताया जा रहा है की एक सप्ताह पहले ही इस छात्र का नामांकन सैनिक स्कूल में हुआ था. स्कूल प्रसाशन ऐसी आशंका जाता रहा है की बच्चे का स्कूल में मन नहीं लगा होगा इसी कारण से वह मौका पाकर स्कूल की चहारदीवारी को पार कर भाग निकला होगा और अपने घर की तरफ चाल गया होगा.

Also Read: बिहार में वज्रपात से 20 लोगों की मौत, कैमूर जिले में ठनके ने सगी बहनों समेत चार लोगों की ली जान

इस मामले में हथुआ एसडीपीओ ने बताया की छात्र के परिजनों से बात की गई है. ऐसा संभव है कि छात्र स्कूल से भागकर अपने घर की तरफ चला गया हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से भी संपर्क में है. सैनिक स्कूल में इतनी सुरक्षा होने के बाद छात्र कैसे स्कूल कैंपस से बाहर निकल गया, इस मसले पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें