15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhyamik Exam 2021 News: 1 जून से पश्चिम बंगाल में होगी माध्यमिक की परीक्षा, उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं 15 जून से

West Bengal Board Madhyamik Exam Date, School Reopening News: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने माध्यमिक (मैट्रिक) व उच्च माध्यमिक (इंटर) की परीक्षाएं जून में कराने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (West Bengal Board of Secondary Education) और पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद (West Bengal Council of Higher Secondary Education) ने परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया.

West Bengal Board Madhyamik Exam Date: कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने माध्यमिक (मैट्रिक) व उच्च माध्यमिक (इंटर) की परीक्षाएं जून में कराने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (West Bengal Board of Secondary Education) और पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद (West Bengal Council of Higher Secondary Education) ने परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया.

माध्यमिक बोर्ड से जारी रूटीन के अनुसार, एक जून, 2021 को फर्स्ट लैंग्वेज, दो जून को सेकेंड लैंग्वेज, चार जून को इतिहास, पांच जून को भूगोल, सात जून को गणित, आठ जून को भाैतिक विज्ञान, नाै जून को जीव विज्ञान की परीक्षा होगी. 10 जून को वैकल्पिक विषय की आखिरी परीक्षा होगी.

उच्च माध्यमिक की परीक्षा का भी रूटीन जारी

गुरुवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने भी परीक्षा के लिए रूटीन जारी कर दिया. उच्च माध्यमिक की थ्योरी की परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी. काउंसिल द्वारा जारी टाइम-टेबल के अनुसार, 15 जून को बंगला (ए), (फर्स्ट लैंग्वेज) इंगलिश, हिंदी, उर्दू, नेपाली, संथाली (ए) आदि की परीक्षा होगी.

दूसरे दिन 17 जून को इंगलिश (बी), बंगला (बी,) हिंदी (बी) व ऑल्टरनेटिव इंगलिश की परीक्षा होगी. प्रत्येक दिन एक ही परीक्षा होगी. 18 जून को हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, सिक्यूरिटी, आइटी, आइटीज वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा होगी. 19 जून को बायोलोजिकल साइंस, बिजनेस स्टडीज, पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी.

Also Read: दिलीप घोष ने बढ़ायी ममता बनर्जी की टेंशन, बोले, हर महीने बंगाल आयेंगे मोदी, भड़के टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी बोले, उसके पास कोई काम नहीं

इसके बाद 21 जून को मैथेमेटिक्स, फिजियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, एग्रोनॉमी, हिस्ट्री की लिखित परीक्षा होगी. 22 जून को कम्प्यूटर साइंस, मॉडर्न कम्प्यूटर एप्लीकेशन, एनवायरमेंटल स्टडीज, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन, म्युजिक विजुअल आर्ट्स की परीक्षा होगी. 24 जून को कॉमर्शियल लॉ एंड प्रिलिमिनरीज ऑफ ऑडिटिंग, फिलॉसफी, सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी.

26 जून को फिजिक्स, न्यूट्रीशन की परीक्षा होगी. 28 जून को केमेस्ट्री, इजारी किया गया है.कोनोमिक्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशंस, संस्कृत, पर्शियन, अरेबिक, फ्रेंच की परीक्षा होगी. 30 जून को स्टैटिसटिक्स, ज्योग्राफी, कॉस्टिंग एंड टैक्सेशन, होम मैनेजमेंट एंड फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट की परीक्षा होगी. सभी लिखित परीक्षाएं 15 जून से 2 जुलाई तक चलेंगी.

3:15 घंटे मिलेंगे विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए

परीक्षा के लिए तीन घंटे 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा सुबह 10 बजे से 1:15 बजे तक ली जायेगी. परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. इसमें सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेंगी. अभी तक की स्थिति के अनुसार, परीक्षा का रूटीन जारी किया गया है.

Also Read: TMC नेता ने PM नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा, 6 हजार रुपये देकर ऐसे दिखा रहे हैं मानो 6 लाख दिये हों
रूटीन में बदलाव की जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी

परिस्थितियों में यदि आने वाले दिनों में कोई बदलाव आता है, तो इसके बाद रूटीन में किसी प्रकार का संशोधन होने पर उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद इसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी करेगी. परीक्षा का रूटीन स्कूलों को भेज दिया गया है और काउंसिल की वेबसाइट पर भी इसे अपलोड कर दिया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें