13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : सिरफिरा युवक सड़क पर लुटा रहा था रुपये, गाड़ियां रोक कर लूटने को दौड़ने लगे लोग

पश्चिम बंगाल में कोलकाता की सड़कों पर कुछ ऐसा दिखा जिसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. जी हां एक युवक को सड़क पर खुलेआम रुपये लुटाते देखा गया. वह 10 रुपये से लेकर 50, 100, 500 से लेकर 2000 रुपये के नोट तक लुटा रहा था.

पश्चिम बंगाल में कोलकाता की सड़कों पर कुछ ऐसा दिखा जिसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. जी हां एक युवक को सड़क पर खुलेआम रुपये लुटाते देखा गया. वह 10 रुपये से लेकर 50, 100, 500 से लेकर 2000 रुपये के नोट तक लुटा रहा था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र के सूर्य सैन स्ट्रीट में एक युवक को प्लास्टिक का पैकेट लेकर फुटपाथ से पैदल जाते देखा गया. वह अपने हाथों से पैकेट से रुपये निकाल कर उन्हें हवा में उड़ा रहा था. हवा में उड़ने वाले रुपये को लूटने के लिए लोगों की भीड़ उसके पीछे उमड़ने लगी. जैसे-जैसे लोगों की नजर पड़ने लगी, लोग रुपये के लिए उसके पीछे भागने लगे. कुछ ही देर में आलम यह हो गया कि सड़कों पर दौड़ने वालीं गाड़ियों को रोक कर लोग उस युवक के पीछे भागने लगे. इस कारण कुछ समय के लिए सियालदह स्टेशन के आसपास यातायात सेवा ठप हो गयी.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नदिया के रानाघाट में प्रशासनिक बैठक शुरु
छिनताई के रुपये होने का पुलिस को संदेह

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि युवक के कपड़े व शरीर पर लगे गंदगी को देखकर प्रतीत हो रहा था कि वह युवक ड्रग्स के नशे का आदी है. हो सकता है कि किसी व्यक्ति के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन कर लाया होगा. मानसिक तौर पर बीमार होने के कारण वह रुपये सरेआम हवा में उड़ाने लगा. इस घटना के बाद पुलिस इलाके में लग सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गयी है. आसपास के थानों में किसी व्यक्ति ने छिनताई की शिकायत दर्ज करायी है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

युवक को पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने

पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक की इस हरकत के कारण सड़कों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी परेशान हो गये. इस मोबाइल बीच, सियालदह ट्रैफिक गार्ड के सर्जेंट कौतूक घोष वहां पहुंचे और युवक को पकड़ने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक के शरीर व कपड़ों पर मल लगा था. इस कारण उसे पकड़ने में काफी दिक्कत आ रही थी. काफी कोशिशों के बाद उसके हाथों से रुपये से भरा पैकेट छीनने में पुलिस की टीम को कामयाबी मिली. जब तक पुलिस वह पैकेट युवक से छीनती वह युवक भाग निकला. उस बैग से पुलिस को 48 हजार 575 रुपये मिले. इनमें दो हजार रुपये के चार नोट भी शामिल थे.

Also Read: चुनाव आयोग ने जारी की ड्राफ्ट मतदाता सूची, संशोधन का काम हुआ शुरु, राज्य में कम हुए 12 हजार मतदाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें